|
श्वार्ज़नेगर ने किया बुश का समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर और हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ने न्यूयॉर्क में हो रहे रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को फिर से चुनने की अपील की है. उनके अलावा राष्ट्रपति बुश की पत्नी लॉरा बुश ने भी बुश को दोबारा चुनने की अपील की और बुश की 'शक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति' की चर्चा की. श्वार्ज़नेगर ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी नए आव्रजकों की उम्मीदें और आकांक्षाएँ समझती है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के एक भाषण के बाद उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के प्रति लगाव हुआ था. इससे पहले पार्टी के अधिवेशन में बुश को फिर से राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार चुन लिया गया. अब उनका सामना डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन केरी से होगा. इस बीच राष्ट्रपति बुश ने सोमवार को दिया वो बयान लगभग वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध' जीता नहीं जा सकता. अब उन्होंने कहा है कि ये युद्ध जीता जा सकता है. इस बीच पिछले साल कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर पद का चुनाव जीतने वाले श्वार्ज़नेगर समलैंगिकों के रिश्तों का और गर्भपात के अधिकार का समर्थन करते हैं. पार्टी को उम्मीद है कि उसे ऐसे मतदाताओं को रिझाने में सफलता मिलेगी जिन्होंने अभी कोई अंतिम फ़ैसला नहीं किया है. श्वार्ज़नेगर ने कहा कि अमरीका की वापसी हुई है. वापसी उसकी धरती पर हुए हमले से, वापसी अर्थव्यवस्था पर हुए हमले से, वापसी जीवन के तरीक़े पर हुए हमले से. उन्होंने राष्ट्रपति बुश की कार्यशैली की तारीफ़ भी की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||