|
रंगे हाथ और नंगे बदन पकड़े गए चोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चोरों को कई बार रंगे हाथ पकड़ा जाता है लेकिन इन चोरों को नंगे बदन पकड़ा गया है. दक्षिण अमरीकी देश एल सल्वाडोर की पुलिस ने बैंक में सुरंग खोदकर चोरी करने गए दो लोगों को गिरफ़्तार करके उनकी चाल को नाकाम कर दिया है. पूरी तरह नग्न अवस्था में पकड़े गए इन लोगों की पोल खुलने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई. असल में हुआ ये कि सुरंग का ऊपरी हिस्सा गिर गया जिससे बैंक के पास सड़क पर एक बड़ा छेद बन गया और सुरंग से निकलकर भाग रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया. सुरंग के अंदर की गर्मी की वजह से इन लोगों ने सारे कपड़े उतारकर खुदाई करने का तरीक़ा अपनाया था. इस इलाक़े के लोगों ने ज़मीन के अंदर से रहस्यमय आवाज़ें आने की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस पहले ही सतर्क थी. राजधानी सान सल्वाडोर के पुलिस प्रमुख विल्फ्रेडो एवेलेंडा ने कहा, "हमने एक बहुत बड़ी बैंक डकैती की चाल को नाकाम कर दिया है." पुलिस का कहना है कि इन चोरों ने एक ख़ाली पड़ी इमारत के भीतर से सुरंग खोदने की शुरूआत की थी और कई दिनों से अपने काम में लगे हुए थे, पुलिस का कहना है कि वे बैंक की तिजोरी के काफ़ी नज़दीक पहुँच चुके थे. जब सुरंग का एक हिस्सा गिरा तो चोर डर गए कि वे अंदर ही दब जाएँगे, वे सुरंग से निकलकर भागने लगे लेकिन गश्त लगा रही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. मिगुएल क्रिस्पीन और राफ़ाएल एल्बर्टो नाम के इन चोरों की उम्र क्रमशः 22 और 18 वर्ष है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि इन्होंने लगभग 75 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली थी और अगर सड़क पर छेद नहीं हुआ होता तो वे ख़ज़ाने तक पहुँच जाते. बाद में जब जाँच करने वाले सुरंग के अंदर उतरे तो उन्हें अंदाज़ा हो गया कि चोरों ने नंगे रहने का फ़ैसला क्यों किया था, उन्होंने बताया कि अंदर असहनीय गर्मी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हीथ्रो हवाई अड्डे पर लाखों डॉलर चोरी12 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना चिड़ियाघर को भी नहीं बख़्शा 14 मई, 2003 | पहला पन्ना कैसे होती कार की चोरी07 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना घर लेकर चलते बने चोर04 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना गर्भ से बच्चे की चोरी05 जून, 2004 | पहला पन्ना चोरी के गुर सिखाने का शिविर23 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||