|
गर्भ से बच्चे की चोरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबिया में पुलिस ने एक अजीबोगऱीब से अपराध के लिए एक औरत को गिरफ़्तार किया है. इस औरत पर आरोप है कि उसने एक दूसरी औरत के गर्भ से उसका बच्चा चुरा लिया. इस औरत पर बच्चे की माँ को नशीली दवा देने और पेट काटकर उसका बच्चा चुरा लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि आठ महीने के बच्चे को चुराने में संभवतः रसोई में इस्तेमाल होनेवाले चाकू का इस्तेमाल किया गया. बच्चे को उसकी कथित अपहर्ता के साथ बरामद किया गया है और उसे उसकी माँ को वापस कर दिया गया है. घटना बच्चे की माँ ने ख़ून से लथपथ अवस्था में ही बच्चे के चोरी होने के बारे में शोर मचाया. उन्होंने बताया कि कथित अपहर्ता उनके बच्चे को कपड़े में लपेटकर ले गई. उन्होंने बताया,"मैंने जब अपने पेट को महसूस किया तो वो खाली था और बच्चा रोए जा रहा था". पुलिस का मानना है कि अपहर्ता अकेली नहीं थी और उसके साथ और भी लोग थे जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के बाद जाँच करवाई और बच्चे का अपहरण करनेवाली महिला को पकड़ा. कोलंबिया में अपहरण ख़ूब होते हैं और विशेषतः यहाँ अपराधी और विद्रोही फ़िरौती वसूलने के लिए अपहरण किया करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||