|
रबीन्द्रनाथ टैगोर का नोबेल पदक चोरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुरुवर रबीन्द्र नाथ टैगोर का वह मैडल और प्रमाण पत्र चोरी हो गया है जो उन्हें नोबेल पुरस्कार के साथ मिला था. पुलिस का कहना है कि शांति निकेतन के उत्तरायण में हुई चोरी में ये सामान भी चोरी हो गए हैं. विश्व प्रसिद्ध बांग्ला लेखक और कवि रबीन्द्रनाथ टैगौर इसी परिसर में रहा करते थे. राज्य सरकार ने चोरी की जाँच के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि संग्रहालय में आने वाले एक व्यक्ति को इस चोरी का सबसे पहले पता चला जब उसने देखा कि शोकेस में पदक और प्रमाणपत्र नहीं है. इसके बाद उस व्यक्ति ने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी. अधिकारियों ने परिसर को सील कर दिया है और चोरी की जाँच शुरु कर दी है. लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने घटना की सीआईडी जाँच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बात की जाँच की जा रही है कि इसके साथ और क्या क्या चोरी गया है. राष्ट्रगान के रचयिता रबीन्द्र नाथ टैगोर को 1913 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||