|
कपड़े उतारकर वादा पूरा करेंगे पूर्व सांसद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड के एक नेता संसद तो नहीं पहुँच सके लेकिन उन्होंने अपना चुनावी वादा पूरा करने का फ़ैसला कर लिया है. ग्रीन पार्टी के सांसद रहे कीथ लॉक ने घोषणा की है कि वे अपने वादे के मुताबिक़ बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ेंगे. कीथ लॉक ने घोषणा की थी कि अगर उनके चुनाव क्षेत्र से एक्ट पार्टी के रॉडनी हाइड चुनाव जीत गए तो वे नंगे होकर दौड़ने को तैयार हैं. रॉडनी हाइड अब न सिर्फ़ जीत गए हैं बल्कि भारी अंतर से जीते हैं. लॉक का कहना है कि ग्रीन पार्टी अपने वचन की पक्की पार्टी है इसलिए वे अपने ऐलान से पीछे नहीं हटेंगे, उन्होंने कहा कि मैं अपना चुनावी वादा नहीं तोड़ सकता. उन्होंने कहा, "हमने अभी तारीख़ तय नहीं की है लेकिन हम इसे ढंग से करना चाहते हैं, इसे कलात्मक तरीक़े से किया जाएगा इसमें हम नृत्य और चित्रकला के प्रयोग भी करेंगे." जहाँ कीथ लॉक ये दौड़ लगाएँगे वहाँ के व्यापारी संघ के एक अधिकारी कैमरोन ब्रुअर ने कहा, "हम नहीं चाहते कि हमारा चुनाव क्षेत्र चुनावी वादा तोड़ने वाला क्षेत्र बने, जब लॉक साहब तैयार होंगे तो हम उनकी पूरी मदद करेंगे." ब्रुअर ने कहा, "हम लोगों से कहेंगे कि वे सावधान हो जाएँ, हम फुटपाथ ख़ाली करा देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मौक़े पर अधिकारी मौजूद हों." ब्रुअर ने कहा कि इस मौक़े पर एंबुलेंस भी मौजूद होगी ताकि दौड़ लगाने वाले पूर्व सांसद और दर्शकों की ज़रूरत पड़ने पर सहायता की जा सके. वैसे न्यू मार्केट व्यापारी संघ के इस अधिकारी ने कहा कि अगर लॉक साहब चाहें तो उन्हें अंडरवियर भी दे सकते हैं. ब्रुअर ने कहा, "न्यू मार्केट देश का बेहतरीन शॉपिंग सेंटर है, हम नहीं चाहते कि लॉक साहब की इस हरकत से हमारे ग्राहक भड़क जाएं, इसलिए हम उन्हें अंडरवियर देने को तैयार हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||