|
'रूप की रानी' वापसी की तैयारी में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चाँदनी, मिस्टर इंडिया और चालबाज़ जैसी बेशुमार हिट फ़िल्में देने वाली ‘रूप की रानी’ श्रीदेवी हिंदी फ़िल्मों में वापसी की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि श्रीदेवी को फ़िल्मी पर्दे पर उतारने की लिए स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है. श्रीदेवी के पति और फ़िल्मकार बोनी कपूर को हाल ही में अमरीका और रूस में अपनी नई फ़िल्म के लिए लोकेशन की तलाश करते देखा गया. इस साल फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार समारोह में श्रीदेवी ने अपने कई गानों पर डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी थी. उसी के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे फिर से फ़िल्मों में वापसी कर सकती हैं. शानदार करियर अस्सी और 90 के दशक के शुरुआती सालों में हिंदी फ़िल्मों में श्रीदेवी की गिनती टॉप हीरोइनों में होती थी. 1975 में फ़िल्म जूली में उन्होंने बतौर बाल कलाकर काम किया था. उसके बाद 80 के दशक में उन्होंने सदमा, हिम्मतवाला, तोहफ़ा, नगिना, कर्मा, मिस्टर इंडिया और चाँदनी जैसे फ़िल्में दीं. वहीं 90 के दशक में वे लम्हे, ख़ुदा गवाह, लाडला और जुदाई जैसी फ़िल्मों में नज़र आईं. अपने अभिनय, नृत्य कौशल और ख़ूबसूरती से श्रीदेवी ने लाखों लोगों का दिल जीता. श्रीदेवी को कई बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया. चालबाज़ और लम्हे के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला. 90 के दशक की एक अन्य मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी फ़िल्मों में वापसी की घोषणा कर चुकी हैं. माधुरी दीक्षित यशराज फ़िल्मस की 'आजा नच ले' में फिर से पर्दे पर दिखाई देंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें माधुरी दीक्षित का गणेश प्रेम08 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्या वापस आएँगी रूप की रानी?03 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कई किरदार निभा सकती हैं जूही21 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||