|
बाली उमर में कैटवाक पर रोक की सलाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी फ़ैशन उद्योग से कहा गया है कि लंदन फ़ैशन वीक में 16 साल से कम उम्र की युवतियों को कैटवाक की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए. लंदन फ़ैशन वीक के आयोजकों को मॉडलों की सेहत की जाँच करने की सलाह दी जा रही है. इस काम के लिए गठित एक विशेष दल की प्रमुख बैरोनेस किंग्समिल ने कहा कि किशोरियों को वयस्क युवतियों के रूप में पेश करना 'बहुत गलत' है. मॉडलों की स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच कर रहे दल ने 17 और 18 साल तक की मॉडलों की सेहत का भी ख़ास ख़्याल रखने को कहा है. लेकिन विशेष दल ने सभी मॉडलों का वज़न करने की सलाह को इस आधार पर ख़ारिज़ कर दिया है कि दुनिया के किसी भी देश में इस तरह का प्रावधान नहीं है. अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है कि क्या मॉडल्स को रैंप पर चलाने से पहले उनकी लंबाई, छरहरेपन और वज़न के किसी निश्चित खाके की सिफ़ारिश की जानी चाहिए. सुरक्षा युवा मॉडलों की सुरक्षा सुनिश्चत करने की ज़रूरत पर भी बल दिया गया है और पेशेवरों से एकजुट होने की अपील की गई है. बैरोनेस किंग्समिल कहती हैं, "जाँच के दौरान जैसे-जैसे हमें मॉडल्स के काम करने की परिस्थितियों के बारे में पता चला, हमारी चिंता बढ़ती गई. ये लड़कियाँ अनिश्चित और बड़े ही मुश्किल माहौल में काम कर रही हैं." जाँच करने वाले विशेष दल का कहना है कि इन बच्चों के शारीरिक शोषण का भी ख़तरा रहता है. इस बीच, ब्रितानी फ़ैशन काउंसिल ने संकेत दिया है कि वह सितंबर में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद जाँच दल के अंतिम सुझाव मान लेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकती पतलून पर कसेगी क़ानून की बेल्ट14 जून, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में हैं तो बाल बचाइए!13 मई, 2007 | पहला पन्ना 'हिजाब ठीक से न पहनने पर जुर्माना'21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'अंडरवियर पतलून के ऊपर से न झांके'09 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना विरोध के बाद बिकनी की बिक्री बंद08 जून, 2004 | पहला पन्ना ...मुकम्मिल जहाँ नहीं मिलता...04 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||