|
राम गोपाल वर्मा की शबरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राम गोपाल वर्मा ने हॉरर फ़िल्मों को एक क्लास दिया जब उन्होंने भूत बनाई. उससे पहले हॉरर फ़िल्में बी ग्रेड फ़िल्में मानी जाती थी. वैसे ही गैंगस्टर फ़िल्मों में भी नवीनता लाने वाले रामू ही थे. उनकी सत्या आज भी गैंगस्टर फ़िल्मों में ज़बरदस्त मानी जाती है. अब राम गोपाल वर्मा ने औरतों की अंडरवर्ल्ड फ़िल्म बनाई है. शबरी में ये रोल अदा करेंगी ईशा कोप्पिकर. शबरी देखने के लिए आपको थोड़ा सब्र करना पड़ेगा. ये फ़िल्म सिनेमाघरों में अक्तूबर के आख़िरी सप्ताह में या नवंबर में रिलीज़ होगी. हालाँकि इस फ़िल्म का निर्देशन ख़ुद रामू ने नहीं किया है. इसके निर्देशक ललित मराठे हैं. रामू के ख़ुद के निर्देशन में बनी दो फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज़ होगी. 31 अगस्त को राम गोपाल वर्मा की आग आएगी और सात सितंबर को उनकी डार्लिंग. ****************************************************************** मामला ख़ारिज प्रियंका चोपड़ा के ख़िलाफ़ उनके पूर्व सेक्रेटरी प्रकाश जाजू ने जो आपराधिक मामला दर्ज किया था, वो इंदौर हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
जाजू ने केस में बताया था कि प्रियंका ने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ उन्हें पैसे नहीं दिए. जब दोनों में झगड़ा हुआ हुआ था तब प्रियंका ने प्रकाश जाजू को काम से निकाल दिया था. तब जाजू ने दावा किया था कि प्रियंका उनके लाखों रुपए खा गई थी. इंदौर में केस इसलिए दर्ज किया गया ताकि प्रियंका मुंबई से इंदौर जाते-जाते थक जाएँ और कोर्ट से बाहर कोई समझौता कर लें. पर ऐसा हुआ नहीं और कोर्ट ने जाजू का केस ख़ारिज कर दिया. ****************************************************************** मेड इन चाइना निखिल आडवाणी इस वक़्त चीन गए हैं. उनकी अगली फ़िल्म की शूटिंग वो चीन में करेंगे और उसके लिए वे लोकेशन ढूँढ़ने गए हैं. फ़िल्म में अक्षय कुमार हैं.
पहले इस फ़िल्म का नाम है मेरा नाम चिन चिन चू होने वाला था लेकिन ऐसा सुनते हैं कि कल हो ना हो और सलाम-ए-इश्क़ के इस निर्देशक की फ़िल्म का टाइटिल शायद बदल कर मेड इन चाइना रखा जाएगा. ख़ैर नाम अगर मेड इन चाइना भी हुआ तो ये फ़िल्म चीन में बनी अन्य चीज़ों की तरह सस्ती नहीं होगी. आप तो जानते ही हैं कि निखिल आडवाणी कितने महंगे निर्देशक हैं. वे पैसा ख़र्च करना भी जानते हैं और वितरकों से लेना भी. ****************************************************************** होशियार लड़की कटरीना कैफ़ घर ख़रीद रही हैं. भारत में नहीं लंदन में. लंदन में कटरीना की बहनें रहती हैं. कटरीना भी ब्रिटेन में ही पली-बढ़ी हैं. अब वो वहाँ घर भी ख़रीदना चाहती हैं.
अब जबकि बॉलीवुड में उनका करियर अच्छा जा रहा है, कटरीना अपनी फ़िल्मों से और विज्ञापन से सारी कमाई लंदन के आशियाने में डाल देना चाहती हैं. होशियार लड़की. वैसे प्यार हो तो ऐसा. जब 10 दिनों के लिए सलमान ख़ान बैंकॉक गए तो उनके साथ गर्लफ़्रेंड कटरीना भी गईं. दो दिन वहाँ रुकने के बाद कटरीना लंदन चली गईं. जब तक सलमान बैंकॉक में शूटिंग कर रहे थे, कटरीना लंदन में घर ढूँढ़ रही थी. फिर चार अगस्त को दोनों वापस भारत लौट आएँ. कटरीना लंदन से और सलमान अपनी शूटिंग के दो गाने ख़त्म करके बैंकॉक से. और ज़ाहिर है पाँच अगस्त को उन दोनों की पार्टनर की कामयाबी की ख़ुशी में पार्टी रखी गई होगी. ना, ना, कटरीना ने लंदन वाले घर में नहीं (वो तो अभी ख़रीदा भी नहीं गया है), सलमान के मुंबई वाले घर में. ****************************************************************** हे बेबी के सेट पर... ये बात है हे बेबी की शूटिंग के समय की. मुंबई के शूटिंग शेड्यूल में अक्षय कुमार का आख़िरी दिन था, जिसके बाद हीरो को भूल भूलैया की शूटिंग पर एक महीने के लिए मुंबई के बाहर जाना था.
आख़िरी दिन अक्षय कुमार का उस सात महीने की बच्ची के साथ पाँच घंटे का काम था. ये बच्ची इस फ़िल्म में टाइटिल रोल अदा कर रही है. और उन पाँच घंटों तक बेबी जुआना को नींद में होना था. वैसे वो बच्ची सेट पर आधे घंटे से ज़्यादा नहीं सोती थी. फिर उस दिन पाँच घंटे का काम कैसे निकाला जाता. जब बेबी सो गई तो तुरंत शूटिंग शुरू हो गई. और उसके बाद सेट पर ऐसी चुप्पी छा गई जैसे वहाँ कोई था ही नहीं. निर्देशक से लेकर स्पॉट ब्वॉय तक सब धीमी आवाज़ में बातें कर रहे थे. सेट पर ज़ोर का चिल्लाना, माइक पर साइलेंस साइलेंस बोलना- इन सब को टाटा बोल दिया गया. ताकि बेबी जुआना की नींद ख़राब ना हो. और इस तरह वो बच्ची पाँच घंटे सोई रही. अक्षय कुमार की उसके साथ शूटिंग ख़त्म हो गई और उसके बाद यूनिट के लोगों ने ठंडी आहें भरी. |
इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिक फ़िल्मों के लिए ख़ास अवॉर्ड01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आवारापन' से मालामाल पाकिस्तानी सिनेमाघर01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजय दत्त की तीन अधूरी फ़िल्में अधर में31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मकार इंगमार बर्गमैन का निधन30 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'राकेश रोशन की फ़िल्म से ऋतिक ग़ायब'30 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हरिलाल तक़दीर का मारा था: अक्षय खन्ना03 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बीजिंग खेलों से दूर हो सकते हैं स्पीलबर्ग'28 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लगान ने लगाया एक और 'छक्का'27 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||