|
'राकेश रोशन की फ़िल्म से ऋतिक ग़ायब' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मकार राकेश रोशन ने पिछले साल आई हिट फ़िल्म 'कृष' के बाद अब अपनी नई फ़िल्म का निर्माण शुरू कर दिया है. लेकिन न तो ये कृष का सिक्वेल है और न ही इसमें उनके बेटे ऋतिक रोशन काम कर रहे हैं. वैसे उनकी हर फ़िल्म की तरह ये फ़िल्म भी 'के' से शुरू हो रही है. फ़िल्म का नाम है क्रेज़ी 4 और इसमें मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं अरशद वारसी, जूही चावला, इरफ़ान खान, राजपाल यादव और सुरेश मेनन. इसके अलावा रजत कपूर और ज़ाकिर हुसैन भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं. ज़ाकिर हुसैन ने इससे पहले फ़िल्म सरकार में काम किया था. पिता-पुत्र की जोड़ी
क्रेज़ी 4 का निर्देशन जयदीप सेन कर रहे हैं. वैसे फ़िल्म में ऋतिक रोशन के न होने पर सबको हैरत ज़रूर हो रही है. ऋतिक रोशन ने अपना फ़िल्मी करियर पिता राकेश रोशन के निर्देशन में 'कहो न प्यार है' के साथ वर्ष 2000 में शुरू किया था और ये फ़िल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद दोनों ने 'कोई मिल गया' एक साथ की जिसने फिर सफलता के झंडे गाड़े. फिर जब कई फ़्लॉप फ़िल्मों के कारण ऋतिक का करियर डोलता नज़र आ रहा था, तो पिता-पुत्र की जोड़ी पिछले वर्ष कृष लेकर आई जिसने भारत को उसका अपना सुपरहीरो दिया. अब जब राकेश रोशन ने नई फ़िल्म की शूटिंग शुरु की है तो सबको उम्मीद थी कि उसमें भी ऋतिक रोशन रहेंगे. वैसे कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन इस फ़िल्म में एक गाने में नज़र आएँगे. फ़िल्म का संगीत राजेश रोशन देंगे. ऋतिक की फ़िल्म जोधा-अकबर इस वर्ष रिलीज़ हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें आयकर देने में ऋतिक नंबर वन01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऋतिक और करीना ने बाज़ी मारी07 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं: ऋतिक रोशन24 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कई किरदार निभा सकती हैं जूही21 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आशुतोष की जोधाबाई बनेंगी ऐश्वर्या राय11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन ने बाज़ी मारी21 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||