|
लगान ने लगाया एक और 'छक्का' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छह साल बाद भी आमिर ख़ान की बहुचर्चित फ़िल्म लगान के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. इसका सबूत है पिछले महीने रिलीज़ हुई लगान की डीवीडी और वीसीडी की ज़बरदस्त बिक्री. बिक्री इतनी कि इसने शोले को भी पीछे छोड़ दिया है. अभी तक लगान (चले चलो भी शामिल) की ढाई लाख से ज़्यादा डीवीडी और वीसीडी बिक चुकी हैं. फ़िल्म के डीवीडी को लाँच किया है एक्सेल होम वीडियोज़ ने. आमिर ख़ान प्रोडक्शंस और सोनी के बीच करार के कारण इस फ़िल्म की डीवीडी इतनी देर से लाँच की गई है. वर्ष 2001 में रिलीज़ हुई लगान ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल दिखाया था. फ़िल्म ऑस्कर में भी गई थी और विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में आख़िरी तीन तक पहुँची थी. हालाँकि फ़िल्म को पुरस्कार नहीं मिल पाया था. इंग्लिश राज के समय लगान माफ़ करने और क्रिकेट खेलने की शर्त को लेकर बनी इस फ़िल्म ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपार सफलता हासिल की थी. उत्सुकता छह साल बाद आई फ़िल्म की डीवीडी और वीसीडी को लेकर लोगों की उत्सुकता ये बताती है कि फ़िल्म का असर अभी भी लोगों पर क़ायम है. एक्सेल होम वीडियोज़ ने एक साथ इस फ़िल्म की एक लाख डीवीडी और डेढ़ लाख वीसीडी को बाज़ार में उतारा था. इतने बड़े पैमाने पर डीवीडी और वीसीडी लाँच करने के बारे में आमिर ख़ान बताते हैं, "एक्सेल होम वीडियोज़ के साथ समझौते के बाद हमने लगान के निर्माण पर बनी डॉक्यूमेंट्री चले चलो की एक स्क्रीनिंग रखी थी. जिसके प्रति लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए हमने इतने बड़े पैमाने पर इसे लाँच किया." ऑस्कर के समय लगान की पब्लिसिटी कराने में अपनी कला दिखा चुके आमिर ख़ान ने डीवीडी और वीसीडी की पब्लिसिटी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लगान की डीवीडी और वीसीडी के लिए ख़ास तौर पर बॉक्स तैयार किया गया है और उसमें आमिर ख़ान का एक संदेश भी रखा गया है. डीवीडी में लगान के वो 30 मिनट के दृश्य भी हैं, जिसे फ़िल्म में नहीं दिखाया गया. डीवीडी में एक अतिरिक्त गाना- रे भैया छोटे लगान भी है. एक्सेल होम वीडियोज़ के प्रबंध निदेशक एमएन कापसी बताते हैं,"बाज़ार में कड़ी प्रतियोगिता है लेकिन लगान की डीवीडी और वीसीडी के लिए ख़ास तैयारी की गई थी. इसका नतीजा देखने को मिल रहा है." तो सिनेमाघरों में रिकॉर्ड सफलता के बाद डीवीडी रिलीज़ में भी लगान ने छक्का लगाया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'कजरी' पर आमिर ख़ान को नोटिस25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रंग दे बसंती' को बाफ़्टा में नामांकन12 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ से कोई मतभेद नहीं: यश चोपड़ा21 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस इस समय एकजुटता ज़रूरी है: आमिर ख़ान13 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर को एक 'नटखट लड़के' की तलाश01 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आख़िर गुजरात में फ़ना प्रदर्शित06 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस महेश भट्ट की याचिका ख़ारिज05 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||