|
इस समय एकजुटता ज़रूरी है: आमिर ख़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैं उस समय सतारा में था जब मुंबई विस्फोटों की ख़बर सुनी. मैं स्तब्ध रह गया और मैंने मुंबई फ़ोन करने की कोशिश की लेकिन कोई लाइन नहीं मिल पाई. वहाँ पर टेलीविज़न भी नहीं था और मैं तुरंत मुंबई संपर्क करना चाहता था. लेकिन सभी लाइनें बंद थीं. मुझे कुछ पता नहीं चल रहा था कि वहाँ हो क्या रहा है. लेकिन मैं हैरान ज़रूर था. मुझे उन लाखों लोगों की चिंता थी जो ट्रेनों में सफ़र करते हैं. मुझे अपने स्टाफ़ की भी चिंता थी और मैं जानना चाहता था कि वे ख़ैरियत से घर पँहुच गए या नहीं लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. फिर शुक्र है कि मेरे चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मुझे फ़ोन किया और उनसे कुछ जानकारी मिली. मुंबई की उदार भावना यह बहुत बुरा हुआ. लेकि लोग जिस तरह बाहर जा कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वह मुंबई के लोगों की उदार भावना का परिचायक है. पुलिस भी बहुत अच्छा काम कर रही है. वे इसमें सक्षम भी हैं. अगर लोग इस बात को लेकर धैर्य खो रहे हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पुलिस और सेना का अपराधों से निबटना उनके लिए रोज़मर्रा की बात है और वे जानते हैं कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए. हमें इस समय अपने नेताओं का अनुसरण करना चाहिए और उन पर भरोसा रखना चाहिए. उन्हें हमारे सहयोग की ज़रूरत है. इस भयावह कार्रवाई से उस कायरता का पता चलता है जिसकी वजह से लोग ट्रेनों में बम रख कर मासूम लोगों की जानें ले लेते हैं. आख़िर आम लोगों को मार कर किसी को क्या मिला? मुझे ख़ुशी है कि हम इस सब को अपने पीछे छोड़ कर काम कर निकल आए हैं. इससे इन लोगों को यह पता चल गया कि हम इन कायरतापूर्ण, घृणित हरकतों से घबराने वाले नहीं हैं. इस समय सबसे ज़रूरी है कि हम एकजुट रहें और अधिकारियों की पूरी मदद करें. अधिकारियों की मदद ज़रूरी अगर हमारे पास ऐसी कोई भी जानकारी हो जिससे उनकी मदद हो सके तो हमें वह उन्हें देनी चाहिए. यह किसी के लिए भी एक बड़ी दुश्वार परिस्थिति है. लेकिन इस तरह का मामला केवल भारत तक ही सीमित नहीं था. यह यूके में भी हुआ और अमरीका में भी. वहाँ भी यह सब अचानक ही हुआ. जब हम इसके नतीजे देखते हैं तो वे बहुत ही दुखदायी हैं. इतनी जानें गईं. कितने परिवारों ने यह त्रासदी झेली. मेरा दिल उनके लिए भर आता है. हमें निर्दोष जानों के जाने का शोक मनाना चाहिए और चरमपंथियों की इस घृणित कार्रवाई की भर्त्सना करनी चाहिए. इन लोगों के लिए जान की कोई क़ीमत नहीं है. आख़िर किसी ऐसे व्यक्ति को मारना जिसे आप जानते भी नहीं क्या मायने रखता है? यह तो एक ऐसी कार्रवाई है जिसकी कोई तुक ही नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस खुफिया तंत्र की विफलता: विशेषज्ञ11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों का वीडियो11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||