|
ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुभव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में अलग अलग स्थानों पर सात बम विस्फोटों के बाद अराजकता का माहौल बन गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है. वेस्टर्न रेलवे की सभी लाईनें तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं और लोगों से ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. सांताक्रूज स्टेशन के पास कई घायलों को स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर ले गए हैं. पास ही रहने वाले एक निवासी परमजीत सिंह ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज़ सुनी और बाहर निकल आए. उन्होंने कहा " मैंने स्थानीय लोगों को दूसरों की मदद करते हुए देखा. यह कहना मुश्किल था कि घायलों में से कितने लोग बचेंगे. वो बुरी तरह घायल थे." पुलिस बैरीकेड सभी घायलों को आस पास के अस्पतालों में ले जाया गया है. सभी ट्रेनों को खाली करा दिया गया है और पुलिस ने लोगों को घटनास्थल की ओर जाने से रोक दिया है. ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि उसने ज़ोर का धमाका सुना जिसके बाद ट्रेन रुक गई तो वो प्रभावित डब्बे की तरफ गए. उन्होंने भी यही कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने में काफी मदद की है. पुलिस का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही उन्हें घटनास्थल की ओर जाने से रोका जा रहा है. मोबाइल फोन धमाकों के बाद कुछ घंटों के लिए मोबाइल फोन काम नहीं कर रहे थे और मुंबई में उन लोगों के लिए ये घंटे बड़ी मुश्किल के रहे जिनके रिश्तेदार या सगे संबंधी ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं. विस्फोट के क़रीब पांच घंटे के बाद मोबाइल सेवाएं एक बार फिर शुरु हो गई हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मुंबई में ट्रैंफिक जाम लगा हुआ था और कई लोग पैदल ही घरों को लौट रहे थे. एक ट्रेन के यात्री का कहना था कि उन्होंने पहले दर्ज़े के डिब्बे में कई मृत लोगों को देखा है. उन्होंने बताया कि कई घायल लोग रेलवे लाईनों पर पड़े हुए भी देखे जा सकते थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में पर्यटक बस पर ग्रेनेड हमला31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में विस्फोट, 10 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण विस्फोट, 64 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||