BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्यार के लिए दो दिन...

करीना कपूर और शाहिद कपूर
करीना कपूर की फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है
शाहिद कपूर ने टिप्स की नई फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़वा दी है क्योंकि वो अपनी गर्ल फ़्रेंड करीना कपूर के लिए दो दिन निकालना चाहते हैं.

टिप्स की फ़िल्म का शेड्यूल दो महीनों का है और उस फ़िल्म में करीना कपूर का रोल भी नहीं है. इस फ़िल्म में शाहिद की नायिका विद्या बालन हैं.

वैसे करीना कपूर भी आने वाले दो महीनों में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त होंगी. इसलिए उन दोनों का मिलना मुश्किल होता.

पर इतने वर्षों से दोनों तो साथ-साथ ही हैं. दो दिनों में क्या फ़र्क पड़ेगा. ये तो शाहिद और करीना ही जाने.

******************************************************************

निर्देशन में भी साथ-साथ

आमिर ख़ान और उनकी दूसरी बीवी किरण के बीच तलाक़ की ख़बरें बिल्कुल ग़लत हैं. सुनने में तो ये आया है कि आमिर ख़ान किरण को निर्देशक बनाने की सोच रहे हैं.

आमिर ख़ान की दूसरी बीवी हैं किरण

अंदर के लोगों के अनुसार किरण ख़ान अपने शौहर आमिर की कंपनी की अगली फ़िल्म का निर्देशन करेंगी. वाह, आमिर की पहली निर्देशित फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' इस साल रिलीज़ होगी.

और शायद अगले साल किरण की निर्देशित फ़िल्म. तारे ज़मीन पर के निर्देशन में आमिर का नाम अकेले ही जाएगा.

पहले अमोल गुप्ते इस फ़िल्म का निर्देशन करने वाले थे. लेकिन आमिर उनके काम से ख़ुश नहीं थे.

लेकिन अमोल गुप्ते को इस फ़िल्म की कहानी, पटकथा, संवाद और क्रिएशन का क्रेडिट ज़रूर मिलेगा.

******************************************************************

अक्षय और ट्विंकल कोर्ट में

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अब कोर्ट में लड़ेंगे. नहीं, नहीं- आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है.

अक्षय कुमार ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया

दरअसल जिस मीडिया ने आपको उनके बारे में सोचने के लिए मजबूर किया है, उसी के ख़िलाफ़ ये पति-पत्नी कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं.

हाल ही में एक अख़बार ने ख़बर छापी थी कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच अक्षय के अफ़ेयर को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद अक्षय कुमार घर छोड़कर चार दिन होटल में रहे.

इस बात को सरासर झूठ बताते हुए अक्षय ने कहा कि वो और उनकी बीवी उस अख़बार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करेंगे. यानी झगड़ा तो करेंगे लेकिन आपस में नहीं मिलजुल कर.

******************************************************************

ब्लैक का जला हुआ...

जब आर्ट डीलर फ़रीदा होसेनैली ने संजय लीला भंसाली के ख़िलाफ़ कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज किया था तो मीडिया ने उनके केस के बारे में ख़ूब लिखा था.

भंसाली के ख़िलाफ़ मामला हुआ ख़ारिज

लेकिन जब वो केस रद्द हो गया है तो किसी अख़बार में ये बात पढ़ने में नहीं आई. सच तो ये है कि होसेनैली का भंसाली के ख़िलाफ़ केस कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.

ब्लैक के सेट पर जो आग लगी थी, उसमें होसेनैली की कई चीज़ें जल गई थी. अब संजय भंसाली को कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा.

ज़ाहिर है अब भंसाली को सेट के जलने से जो नुक़सान हुआ, वो दावा भी इंसोरेंस कंपनी से मिल जाएगा.

******************************************************************

शेखर सुमन का बेटा मैदान में..

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की तरह शेखर सुमन का बेटा अध्ययन सुमन भी फ़िल्मों में आने वाला है. मिमोह और अध्ययन के साथ अंजुम रिज़वी ने फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड की घोषणा की है.

शेखर सुमन का बेटा आ रहा है फ़िल्मों में

इसमें फ़िल्म में एक और स्टार की बेटी है. जी हाँ, साधना सिंह की बेटी शीना शाहाबादी इस फ़िल्म में नायिका हैं.

वैसे इंडस्ट्री में मिमोह चक्रवर्ती के डांस और एक्शन की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.

उनकी पहली फ़िल्म जिमी के ट्रेलर अब दिखाए जा रहे हैं और डेविड धवन जैसे नामचीन निर्देशकों ने उन्हें पसंद किया है. लगता है मिमोह की तो निकल पड़ी.

******************************************************************

पुरानी चीज़ों से लगाव

पता नहीं पति अनिल थडानी के बिजनेस में रवीना टंडन कितना हाथ बँटाती हैं लेकिन ऐसा है भी तो लगता है कि रवीना को पुरानी चीज़ों से कुछ ज़्यादा ही लगाव है.

रवीना टंडन के पति हैं नया दौर के वितरक

वितरक अनिल थडानी ने बीआर चोपड़ा की ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म नया दौर के रंगीन होने के बाद सारे भारत में वितरण के अधिकार ख़रीद लिए हैं.

अनिल कुछ सर्किट में तो इस फ़िल्म को ख़ुद ही रिलीज़ करेंगे बाक़ी में उन्होंने दूसरे वितरकों को अधिकार बेचे हैं.

नया दौर में दिलीप कुमार और वैजयंती माला है. इस शुक्रवार को ये फ़िल्म कलर में रिलीज़ हो रही है.

******************************************************************

दुखी हैं मिस्टर इंडिया

अनिल कपूर बड़े दुखी हैं. महीनों पहले उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म गांधी माई फ़ादर की रिलीज़ की तारीख़ तीन अगस्त ये सोच कर तय की थी कि उस दिन कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं होगी.

अनिल कपूर गांधी माई फ़ादर के प्रोड्यूसर हैं

लेकिन क़िस्मत देखिए कैश एक सप्ताह आगे बढ़कर अब तीन अगस्त को ही आ रही है. दरअसल अनिल को डर है कि कैश और गांधी माई फ़ादर के बीच पब्लिक की पहली पसंद कैश ना हो.

फ़िल्म चलने का तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. गांधी माई फ़ादर भी चल रही है और कैश भी. या फिर ऐसा भी हो सकता है कि दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर पिट जाएँ.

जहाँ तक अच्छी शुरुआत की बात है, पूरी उम्मीद है कि जीत कैश की ही होगी. एक तो कैश में ज़्यादा स्टार हैं (अजय देवगन, रितेश देशमुख, ज़ायेद ख़ान), तो गांधी में सिर्फ़ अक्षय खन्ना हैं.

अनिल कपूर ने तो गांधी माई फ़ादर को एक सप्ताह आगे भी ले जाने की सोची लेकिन 10 अगस्त को शाहरुख़ ख़ान की चक दे इंडिया रिलीज़ हो रही है.

कैटरीना कैफ़सलमान का ज़ोर नहीं
करियर के फ़ैसले कैटरीना ख़ुद लेती हैं और सल्लू मियाँ की कुछ नहीं चलती.
संजय कपूरसंजय कपूर बने निर्माता
एक्टिंग में दाल ज़्यादा नहीं गली तो संजय कपूर फ़िल्म निर्माण की ओर चले.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
सनी देओल'अपने' में अपनों की भीड़
अपने के प्रीमियर में सनी अपनी फ़िल्म ही नहीं देख पाए, मेहमान जो इतने थे.
संजय लीला भंसालीआख़िर मान गए देवदास
मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने 'देवदास' को मना ही लिया.
अमिताभ बच्चनअमिताभ का वॉक आउट
पहले जॉनी वॉकर की कहानी इतनी पसंद आई लेकिन बाद में क्या हुआ..
सनी, धर्मेंद्र और बॉबीये तो बिज़नेस है...
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने फ़िल्म 'अपने' के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन..
इससे जुड़ी ख़बरें
'बीजिंग खेलों से दूर हो सकते हैं स्पीलबर्ग'
28 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लगान ने लगाया एक और 'छक्का'
27 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बहुत कुछ लेकर आ रहे हैं करण
26 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनिल कपूर के साथ 'एक मुलाक़ात'
29 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैने किसी का घर नहीं तोड़ा'
24 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'ज़िंदगी में रिस्क लिया, सो आगे बढ़ा'
25 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दिल्ली में एशियाई-अरब सिनेमा समारोह
21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>