|
हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर सिरीज़ के सातवें और आख़िरी उपन्यास ने ब्रिटेन और अमरीका में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. बाज़ार में आने के पहले 24 घंटों के दौरान इन दोनों देशों में 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' नाम के इस उपन्यास की एक करोड़ 10 लाख प्रतियाँ बिक गईं. ब्रिटेन में इस उपन्यास की 27 लाख प्रतियाँ और अमरीका में 83 लाख प्रतियाँ 24 घंटों के दौरान बिक गईं. इससे पहले ये रिकॉर्ड हैरी पॉटर सिरीज़ के छठे उपन्यास के नाम था. जब वर्ष 2005 में पहले दिन ही इसकी 90 लाख प्रतियाँ बिक गईं थी. शनिवार को लेखिका जेके रोलिंग ने हैरी पॉटर सिरीज़ के आख़िरी उपन्यास को लाँच किया था. एक साथ 90 से ज़्यादा देशों में हैरी पॉटर का ये उपन्यास प्रकाशित हुआ है. बिक्री ब्रिटेन में इस उपन्यास के प्रकाशक ब्लूम्सबरी का कहना है, "पहले उपन्यास से लेकर आख़िरी उपन्यास तक पाठकों की प्रतिक्रिया शानदार रही है. हम अपने वितरकों और प्रकाशन से जुड़े अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं."
हैरी पॉटर सिरीज़ के आख़िरी उपन्यास के बाज़ार में आने पहले तक हैरी पॉटर सिरीज़ के 32 करोड़ 50 लाख उपन्यास बिक चुके थे. शनिवार को लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में जेके रोलिंग ने हैरी पॉटर सिरीज़ के आख़िरी उपन्यास को लाँच किया था. शुक्रवार रात से इस उपन्यास को ख़रीदने के लिए दूकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ब्रिटेन के सुपरमार्केट ऐस्डा का कहना है कि द डेथली हैलोज़ हैरी पॉटर सिरीज़ के दूसरे उपन्यासों के मुक़ाबले दोगुनी तेज़ी से बिका है. ऐस्डा के प्रवक्ता एड वॉटसन के मुताबिक़ पूरा देश हैरी पॉटर सिरीज़ के इस उपन्यास का जैसे दीवाना हो गया है. ऐस्डा ने इस उपन्यास पर छूट भी दी है. अमरीका में इस उपन्यास की एक करोड़ 20 लाख प्रतियाँ छपी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर पाँचवीं सबसे कमाऊ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'30 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||