|
'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर के चाहने वाले इस बात से परेशान हैं कि कहीं उनका प्यारा हैरी उनसे जुदा न हो जाए. हैरी पॉटर की किताबों की लेखिका जेके रॉलिंग से अपील की जा रही है कि वो हैरी पॉटर श्रृंखला के और उपन्यास लिखें. 'वाटरस्टोन्स' नामक किताब की दुकानों की श्रृंखला की ओर से तो हैरी पॉटर को बचाने के लिए 'सेव हैरी' नाम से एक अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत 'वाटरस्टोन्स' ने एक याचिका जारी की है जिसमें हैरी पॉटर के चाहने वालों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. 'वाटरस्टोन्स' को उम्मीद है कि इस अभियान में वो दस लाख हस्ताक्षर इकट्ठे करेगा और लेखिका को अपनी राय बदलने के लिए कहेगा. हैरी पॉटर श्रृंखला की अंतिम किताब 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' 21 जुलाई को बाज़ार में आ रही है. वाटरस्टोन्स में बच्चों की किताबों के प्रमुख वेन विंस्टन का कहना है," हम जेके रोलिंग से अगले उपन्यास पर कल से काम शुरू करने को नहीं कह रहे बल्कि हम तो ऐसा कह रहे हैं कि वो इस बात से इनकार न करें." लेखिका ने ये खुलासा किया था कि आने वाली किताब में दो चरित्र मर जाएंगे और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से एक हैरी पॉटर हो सकता है. लोकप्रिय चरित्र विंस्टन ने कहा," हैरी पॉटर एक काल्पनिक चरित्र है और इसलिए वो कभी भी नहीं मारा जा सकता."
उन्होंने कहा," सर ऑर्थर कानन डॉयल ने प्रसिद्ध चरित्र शर्लक होम्स को मार डाला लेकिन प्रशंसकों और प्रकाशकों की मांग पर उसे कई वर्षों बाद फिर लेकर आए. क्या हैरी पॉटर के साथ ऐसा नहीं हो सकता?" उनके अनुसार," हैरी पॉटर सिर्फ़ अमरीका और ब्रिटेन में लोकप्रिय नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है." इंटरनेट के माध्यम से अब तक 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' की लगभग 16 लाख प्रतियों के ऑर्डर बुक किए जा चुके हैं. पिछले सप्ताह जेके रोलिंग ने कहा कि वो अंतिम किताब के अंतिम शब्द लिखने के बाद खुश हैं लेकिन 'खोया खोया सा' महसूस कर रही हैं. दूसरी ओर हैरी पॉटर श्रृंखला की अगली फ़िल्म 'द ऑर्डर ऑफ़ द फ़ीनिक्स' 11 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर पाँचवीं सबसे कमाऊ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||