|
हैरी पॉटर पाँचवीं सबसे कमाऊ फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर की नवीनतम फ़िल्म ने अंतरराष्ट्रीय टिकट खिड़की पर 60 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है और वो अभी तक सबसे अधिक कमाई करनेवाली पाँचवीं फ़िल्म बन गई है. लेखिका जे के रोलिंग्स की पुस्तकों पर आधारित हैरी पॉटर एंड गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर इस श्रृंखला की चौथी फ़िल्म है. फ़िल्मों की कमाई की ये अंतरराष्ट्रीय सूची अमरीका और कनाडा से बाहर फ़िल्मों की कपाई पर आधारित है.
इसमें सबसे ऊपर है टाइटैनिक जिसने एक अरब 20 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था. सूची में ऊपर की पाँच फ़िल्मों में हैरी पॉटर श्रृंखला की पहली दो फ़िल्में भी शामिल हैं. हैरी पॉटर एंड गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर पिछले साल नवंबर में रिलीज़ हुई थी और उसने इस सप्ताह 60 करोड़ डॉलर की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया. फ़िल्म ने ब्रिटेन में चार करोड़ 80 लाख पाउंड की कमाई की और यहाँ वो वर्ष 2005 की सफलतम फ़िल्म रही. पाँच सफलतम फ़िल्मों में नहीं आ सकनेवाली हैरी पॉटर श्रृंखला की एकमात्र फ़िल्म है द प्रिज़नर ऑफ़ अज़्कबान जो श्रृंखला की तीसरी फ़िल्म थी. हैरी पॉटर श्रृंखला की पाँचवीं फ़िल्म का निर्माण शुरू हो चुका है. हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फ़ीनीक्स अगले वर्ष सिनेमाघरों तक पहुँचनेवाली है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास08 सितंबर, 2005 | मनोरंजन बाज़ार में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ01 अगस्त, 2005 | मनोरंजन नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू16 जुलाई, 2005 | मनोरंजन हैरी पॉटर अब हिंदी में भी 07 नवंबर, 2003 | मनोरंजन हैरी पॉटर अब भारतीय भाषाओं में भी21 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||