|
हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर की नई फ़िल्म, 'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनिक्स' उत्तरी अमरीका सहित दुनिया के बहुत से हिस्से में रिलीज़ हो गई है. लेखिका जेके रोलिंग की लोकप्रिय हैरी पॉटर किताबों पर आधारित यह पाँचवीं फ़िल्म है. इस फ़िल्म में वही कलाकार काम कर रहे हैं, जो पहली फ़िल्म में थे लेकिन इस फ़िल्म को देखकर लगता है कि वे तेज़ी से बड़े हो रहे हैं. समीक्षकों ने इस फ़िल्म की तारीफ़ की है लेकिन कहा है कि यह सबसे अच्छी पॉटर फ़िल्म नहीं है. अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली हैरी पॉटर सीरीज़ की पहली फ़िल्म सिनेमाघरों में छह साल पहले आई थी. और इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि फ़िल्म के निर्माता वार्नर ब्रदर्स ने इस फ़िल्म को सिर्फ़ अमरीका और कनाडा में नौ हज़ार सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ किया है. जबकि दुनिया के दूसरे हिस्सों में 13 हज़ार प्रिंट्स भेजे गए हैं. वार्नर ब्रदर्स के लिए हैरी पॉटर सीरिज़ की फ़िल्म का मतलब है विशुद्ध कमाई. याद रहे कि इससे पहले चार फ़िल्मों ने साढ़े तीन अरब का लाभ अर्जित किया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनिक्स' फ़िल्म के निर्देशक डेविड येट्स नए हैं और वे इससे पहले ब्रिटेन में टेलीविज़न में सीरियल बनाते रहे हैं. उनका कहना है कि निर्देशक ने इस फ़िल्म में इंग्लैंड की ज़्यादा वास्तविक तस्वीर दिखाई है. 'सबसे अच्छी नहीं' जब यह सीरीज़ शुरु हुई थी, तब यह तय नहीं था कि पहली फ़िल्म में हैरी पॉटर की भूमिका निभाने वाले डेनियल रैडक्लिफ़ आगे भी भूमिका निभाते रहेंगे.
लेकिन निर्माताओं ने उसे बनाए रखना पसंद किया. अब रैडक्लिफ़ एक स्कूली बच्चे की जगह एक नौजवान हो गए हैं और वे 18 साल के होने वाले हैं. समीक्षक इस बात से सहमत हैं कि यह सबसे अच्छी पॉटर फ़िल्म नहीं है. उनका कहना है कि इसकी पटकथा में संपूर्णता नहीं है और पिछली फ़िल्म के कई चरित्र इसमें बेवजह दिखते हैं. लेकिन वे मानते हैं कि इस फ़िल्म का डिज़ाइन भी उम्दा है और इसकी सफलता तय है. इस बीच हैरी पॉटर सीरीज़ की सातवीं और आख़िरी किताब 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़' दस दिनों के भीतर बाज़ार में आने वाली है. इस किताब के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दुनिया भर के बच्चों के चहेते बन गए चरित्रों का क्या हुआ और आख़िर जीत किसकी हुई, अच्छाई की, या बुराई की. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर पाँचवीं सबसे कमाऊ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'30 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||