|
'मैने किसी का घर नहीं तोड़ा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि ये आरोप सरासर ग़लत हैं कि उनकी वजह से ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी राज कुंद्रा और उनकी पूर्व पत्नी कविता का तलाक़ हुआ. कुछ ब्रितानी अख़बारों ने कविता कुंद्रा के इन आरोपों को छापा था कि शिल्पा और राज के बीच रिश्तों के कारण राज कुंद्रा और उनका तलाक़ हो गया. शिल्पा ने ये भी कहा है कि अगर कविता कुंद्रा उनकी छवि को खराब करती रहीं तो वे क़ानूनी क़दम उठाने के बारे में भी सोच सकती हैं. वहीं राज कुंद्रा ने इस पूरे प्रकरण से शिल्पा को हुई तकलीफ़ के लिए माफ़ी माँगी हैं. 'हम दोस्त हैं' शिल्पा ने एक बयान जारी कर कहा है, "जहाँ तक मैं जानती हूँ राज और कविता की शादी एक साल पहले ही टूट गई थी. दोनों ने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी हुई है और एक साल से अलग-अलग रहते हैं. मैं तो राज कुंद्रा से व्यावसायिक कारणों से तीन महीने पहले मिली थी. मेरी वजह से शादी टूटने का सवाल ही कहाँ उठता है." शिल्पा ने बताया, "राज से मुलाकात मेरे नए परफ़्यूम के व्यवसाय के सिलसिले में हुई थी. परफ़्यूम के लॉंच और वितरण को लेकर हम दोनों ब्रिटेन में कई जगह साथ-साथ देखे गए." अपने और राज के रिश्तों को लेकर चल रही अटकलों के बारे में शिल्पा ने कहा, "अब मैं और राज दोस्त हैं, ये कोई अपराध तो नहीं है." ब्रिटेन में बिग ब्रदर टीवी शो जीतने के बाद से शिल्पा लगातार सुर्खियों में रही हैं और ब्रिटेन में लगातार उनका आना-जाना रहा है. शिल्पा का कहना है कि अगर कविता कुंद्रा मुश्किल समय से गुज़र रहीं हैं तो वे समझ सकती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे अपनी कुंठा निकालने के लिए या अपनी शादी बचाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करें. उधर राज कुंद्रा ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी पूर्व पत्नी से तलाक़ की वजह शिल्पा नहीं हैं. राज के मुताबिक, "मेरी पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा के कारण शादी टूट गई. ये ग़लत है क्योंकि जब हम अलग हुए तब मेरा शिल्पा से वास्ता ही नहीं था." उन्होंने कहा कि इस पूरे किस्से से शिल्पा और उनके परिवार को जो तकलीफ़ हुई है उसके लिए वे माफ़ी माँगते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन 10 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतमय नाटक में शिल्पा होंगी स्टार27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||