BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जुलाई, 2007 को 16:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मैने किसी का घर नहीं तोड़ा'

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि ये आरोप सरासर ग़लत हैं कि उनकी वजह से ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी राज कुंद्रा और उनकी पूर्व पत्नी कविता का तलाक़ हुआ.

कुछ ब्रितानी अख़बारों ने कविता कुंद्रा के इन आरोपों को छापा था कि शिल्पा और राज के बीच रिश्तों के कारण राज कुंद्रा और उनका तलाक़ हो गया.

शिल्पा ने ये भी कहा है कि अगर कविता कुंद्रा उनकी छवि को खराब करती रहीं तो वे क़ानूनी क़दम उठाने के बारे में भी सोच सकती हैं. वहीं राज कुंद्रा ने इस पूरे प्रकरण से शिल्पा को हुई तकलीफ़ के लिए माफ़ी माँगी हैं.

'हम दोस्त हैं'

शिल्पा ने एक बयान जारी कर कहा है, "जहाँ तक मैं जानती हूँ राज और कविता की शादी एक साल पहले ही टूट गई थी. दोनों ने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी हुई है और एक साल से अलग-अलग रहते हैं. मैं तो राज कुंद्रा से व्यावसायिक कारणों से तीन महीने पहले मिली थी. मेरी वजह से शादी टूटने का सवाल ही कहाँ उठता है."

 राज और कविता की शादी एक साल पहले ही टूट गई थी. दोनों ने तलाक़ के लिए अर्जी दी हुई है और एक साल से अलग-अलग रहते हैं. मैं तो राज कुंद्रा से व्यावसायिक कारणों से तीन महीने पहले मिली थी. मेरी वजह से शादी टूटने का सवाल ही कहाँ उठता है.मैं और राज दोस्त हैं, ये कोई अपराध तो नहीं है.

शिल्पा ने बताया, "राज से मुलाकात मेरे नए परफ़्यूम के व्यवसाय के सिलसिले में हुई थी. परफ़्यूम के लॉंच और वितरण को लेकर हम दोनों ब्रिटेन में कई जगह साथ-साथ देखे गए."

अपने और राज के रिश्तों को लेकर चल रही अटकलों के बारे में शिल्पा ने कहा, "अब मैं और राज दोस्त हैं, ये कोई अपराध तो नहीं है."

ब्रिटेन में बिग ब्रदर टीवी शो जीतने के बाद से शिल्पा लगातार सुर्खियों में रही हैं और ब्रिटेन में लगातार उनका आना-जाना रहा है.

शिल्पा का कहना है कि अगर कविता कुंद्रा मुश्किल समय से गुज़र रहीं हैं तो वे समझ सकती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे अपनी कुंठा निकालने के लिए या अपनी शादी बचाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करें.

उधर राज कुंद्रा ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी पूर्व पत्नी से तलाक़ की वजह शिल्पा नहीं हैं.

राज के मुताबिक, "मेरी पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा के कारण शादी टूट गई. ये ग़लत है क्योंकि जब हम अलग हुए तब मेरा शिल्पा से वास्ता ही नहीं था."

उन्होंने कहा कि इस पूरे किस्से से शिल्पा और उनके परिवार को जो तकलीफ़ हुई है उसके लिए वे माफ़ी माँगते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार
17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन
10 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संगीतमय नाटक में शिल्पा होंगी स्टार
27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत
15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>