|
शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अब 'डॉक्टर' बन गई हैं. ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी ने शिल्पा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इससे पहले लीड्स यूनिवर्सिटी यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और शबाना आज़मी को ये सम्मान दे चुकी है. लेकिन लीड्स यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने वाली शिल्पा सबसे कम उम्र की भारतीय फ़िल्म कलाकार हैं. ब्रिटेन में इस साल बिग ब्रदर रियलिटी शो जीतने के बाद से शिल्पा यहाँ लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं. पिछले महीने जून में ब्रिटेन में हुए आइफ़ा समारोह में भी शिल्पा को ख़ास अवार्ड दिया गया था. ये अवार्ड बिग ब्रदर में नस्लवाद के मुद्दे को लेकर शिल्पा के गरिमामय व्यवहार के चलते दिया गया था. मानक उपाधि के बारे में शिल्पा का कहना था, "मुझे काफ़ी हैरानी हुई मानक डॉक्ट्रेट के बारे में जानकर. मैं बड़ी विनम्रता से इसे स्वीकार करती हूँ." उन्होंने कहा,"यूनिवर्सिटी से अब मेरा जीवन भर का नाता रहेगा. मुझे ज़िम्मेदारी से काम करना होगा." इससे पहले यूनिवर्सिटी की एक प्रवक्ता ने कहा कि शिल्पा को मानक उपाधि देना उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत भारत को सिनेमा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लाइफ़ इन ए मेट्रो' का लंदन में प्रीमियर08 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||