|
सलमान का ज़ोर नहीं चलता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैटरीना कैफ़ धीरे-धीरे अपने अभिनय को सुधार रही हैं. पहले नमस्ते लंदन में और अब पार्टनर में कैटरीना के काम की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. और तो और लंदन में पली-बढ़ी इस लड़की के साथ जो भी काम करता है, वो ये बात तो अच्छे से नोट कर लेता है कि कैटरीना इंटेलिजेंट हैं और उन्हें आसानी से बेवकूफ़ नहीं बनाया जा सकता. और जो लोग ये सोचते हैं कि कैटरीना को उनके ब्वॉय फ़्रेंड सलमान ख़ान के कहने से प्रभावित किया जा सकता है, तो वे ग़लत सोचते हैं. कैटरीना भले ही सलमान की गर्ल फ़्रेंड हैं लेकिन जहाँ तक उनके करियर का सवाल है, उनके सारे निर्णय प्रोफ़ेशनल तरीक़े से लिए जाते हैं और उनमें सलमान भी कुछ नहीं कर सकते. ***************************************************************** पार्टनर की पार्टी सलमान ख़ान और गोविंदा की पार्टनर भले ही शुक्रवार को रिलीज़ हुई हो लेकिन सलमान के घर पर गुरुवार रात को ही पार्टी शुरू हो गई थी.
गुरुवार को जब इस फ़िल्म के ट्रॉयल शो से रिपोर्ट अच्छी आई तो सल्लू भैया ने उसी समय अपने दोस्तों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया. पार्टी में ख़ूब नाच-गाना हुआ और एक हिट फ़िल्म का माहौल नज़र आने लगा. वैसे इस फ़िल्म की इतने सारे ट्रेलर आएँ कि फ़िल्म इंडस्ट्री में तो सबने पार्टनर ट्रेलर में ही देख ली होगी. फिर भी शुक्रवार को सलमान पब्लिक रिपोर्ट जानने में दिलचस्पी दिखा रहे थे. सलमान ने मुझसे भी पूछा- ओपनिंग तो ठीक है. लेकिन रिपोर्ट क्या है? सलमान को भी फ़िल्म पसंद आई लेकिन उनके अनुसार पहले एक घंटे में ड्रामा थोड़ा कमज़ोर है. उन्होंने डेविड धवन को पाँच-सात मिनट की फ़िल्म काटने को कहा और गोविंदा भी इससे सहमत थे. लेकिन डेविड ने इनकी बात नहीं मानी. ***************************************************************** सोनू की समस्या सोनू निगम ने एक पत्रकार के ख़िलाफ़ आवाज़ क्या उठाई- सारे टेलीविज़न चैनल और एफ़एम रेडियो चैनल उनकी कहानी पर टूट पड़े.
सोनू ने बताया कि वो पत्रकार कुछ समय पहले तक उनकी तारीफ़ो के पुल बाँधते नहीं थकते थे, एकाएक उनकी बुराई करने लगे थे. सोनू निगम के अनुसार ऐसा सिर्फ़ इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने उनके अश्लील एसएमएस का जवाब नहीं दिया. अब चैनल वालों की तो मानों चाँदी हो गई हो. उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि शायद सोनू ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो पत्रकार आजकल हिमेश रेशमिया की बड़ाई करते हैं. मीडिया में ये बातें आने के बाद तो सोनू निगम अपने को कोस रहे होंगे उन्होंने ये बातें मीडिया के सामने रखी ही क्यों. लेकिन इसके अलावा वे करते भी तो क्या? ***************************************************************** तनाव में संजय दत्त पिछले सप्ताह संजय दत्त और उनके परिवारवालों को कुछ समय के लिए काफ़ी तनाव से गुज़रना पड़ा. एक रात संजय के सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
आजकल संजय दत्त टाडा कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बात को लेकर वे इतने तनाव में हैं कि उनसे शराब नहीं छूट रही. क़रीब दो साल पहले संजू बाबा ने शराब छोड़ दी थी. लेकिन अब वे कभी-कभी शराब का सहारा ले लेते हैं. उस रात भी उन्होंने ज़्यादा पी ली थी और उसके कारण उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी. डॉक्टर ने जाँच की और दवाएँ देकर उन्हें वापस घर भेज दिया. इस सप्ताह टाडा कोर्ट में उनके मामले पर फ़ैसला हो जाएगा. ***************************************************************** शो-मैन की फींकी पार्टी सुभाष घई के फ़िल्म इंस्टिच्यूट की पहली सालगिरह 18 जुलाई को मनाई गई. लेकिन इस मौक़े पर ज़्यादा लोग नज़र नहीं आए.
सितारों की दुनिया से घई के चहेते अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ के अलावा ज़ायेद ख़ान ही आए थे. एक समय था जब सुभाष घई की पार्टियों में सारी इंडस्ट्री नज़र आती थी. और अब इतने कम लोग. ताज्जुब की बात तो ये थी कि शो-मैन की इतनी सारी अभिनेत्रियों में से एक भी इस पार्टी में नहीं आई. ना करीना कपूर ना ऐश्वर्या राय, ना महिमा चौधरी और ना तनुश्री दत्ता, ना डिंपल कपाड़िया और ना ही मल्लिका शेरावत. लगता है इंडस्ट्री के लोगों का तालीम से दिल उठ गया है या फिर सुभाष घई ने ही गिने-चुने लोगों को बुलाया था. जो भी वजह हो पार्टी तो शो-मैन की नहीं लग रही थी. ***************************************************************** मुंबइया करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर ने मुंबई में घर ख़रीद लिया है. पति संजय कपूर अब दिल्ली और मुंबई आते-जाते रहेंगे. कहते हैं करिश्मा को दिल्ली रास नहीं आई.
इसलिए उन्होंने मुंबई में रहने का फ़ैसला किया है. इससे उनके अभिनय की दुनिया में वापसी का भी चांस अच्छा हो जाएगा. वैसे मम्मी का घर तो है ही लेकिन शादी के बाद करिश्मा ने अपना ख़ुद का घर लेना उचित समझा. करिश्मा कपूर अभी नए घर में नहीं रह रही हैं. नए घर में आने में अभी थोड़ा वक़्त लगेगा. क्योंकि घर के साज-सज्जा की तैयारी अभी चल रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में एशियाई-अरब सिनेमा समारोह21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के प्रशंसकों में ज़बरदस्त दीवानगी20 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भेजा फ़्राई की सफलता से दबाव बढ़ा है'19 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गांधीजी के उसूलों को दिखाने की कोशिश'19 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाथरूम सिंगर जीत सकेंगे 25 लाख.. 18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ‘रियल’ लाइफ़ भी है सिनेमा: नेहा धूपिया17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||