|
‘रियल’ लाइफ़ भी है सिनेमा: नेहा धूपिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
‘जूली’, ’दिल्ली हाइट्स’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’ और ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आई नेहा धूपिया एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आईं. नेहा का कहना है, “लास्ट लोकल जैसी फ़िल्में मुंबई और दिल्ली जैसे मैट्रो के रोजाना के जीवन और उनके हालात से रू-ब-रू हैं, जहाँ इंसान हालात का शिकार है और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है.“ बोल्ड हूँ तो क्या फ़िल्म ‘जूली’ में दिए गये बोल्ड दृश्यों के बारे में पूछे जाने पर उनका कहा है, ”यदि आप प्रोफेशनल हैं तो फ़िल्मों में मिलने वाली चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को सिर्फ़ इसलिए नहीं ठुकरा सकते कि उसमें आपको कपड़े उतारने पड़ेंगे.” वे कहती हैं, ”जूली ख़ास फ़िल्म है और उसे सिर्फ़ इसी निगाह से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि उसमें स्त्री के शोषण का जो मुद्दा उठाया गया है उस पर गौर किया जाना चाहिए.” हैरी बावेजा की निर्देशित ‘कयामत’ से फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखने वाली नेहा कहती हैं, “मैं तो एयर होस्टेस बनकर आसमान में उड़ना चाहती थी. फिर मैं आईएएस बनना चाहती थी." वे आगे कहती हैं, "जो मैंने सोचा वो तो न हुआ और संयोगवश मैं फ़िल्मों में आ गई. फ़िल्म इंडस्ट्री में मैं आज जिस मुकाम पर हूँ, खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ.” ‘गरम मसाला’, ‘शीशा’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘चुप-चुपके’ में अच्छी भूमिका निभाने के बावजूद नेहा ‘सेक्सी और बिकनी गर्ल’ की छवि से बाहर नहीं निकल पाई हैं. हालाँकि वो शायद इसे अपनी ख़ासियत भी मानती हैं, लेकिन वे चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके अभिनय से जानें. वो कहती हैं, “नरगिस, सायरा बानो और मधुबाला मेरी आदर्श हैं और मैं मानती हूँ कि अभिनय में मुझे अभी कई पड़ाव तय करने हैं.” हड़बड़ी नहीं नेहा आगे कहती हैं, ”मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है. मैं जानती हूँ कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. इसलिए निरंतर अभ्यास से मैं अपने अभिनय को और निखारना चाहती हूँ.” अपनी भावी योजनाओं के बारे में नेहा ने बताया कि उनकी फ़िल्म ‘मिथ्या’ को इस वर्ष आसियान फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा. वे बताती हैं, ”रजत कपूर ने ये फ़िल्म बेहद खूबसूरती से बनाई है और मुझे इससे काफ़ी उम्मीदें हैं.” इसके अलावा मल्टीस्टारर फिल्म ‘दस कहानियाँ’ में भी वो नए रूप में नज़र आएँगी. कैसा होगा ये रूप, पूछने पर नेहा मुस्करा कर कहती हैं, ”ये तो आप फ़िल्म देखकर ही जान पाएँगे.” |
इससे जुड़ी ख़बरें कभी अलविदा न कहना...05 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजय कपूर भी निर्माता बने15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक और 'सुपरनेचुरल' फ़िल्म02 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आए वह साथ सारा गुलिस्ताँ लिए हुए...'22 जुलाई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||