BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मई, 2005 को 23:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कभी अलविदा न कहना...
अमिताभ बच्चन
आप सोच रहे होंगे 'काल' के बाद करण जौहर अब क्या नया कारनामा दिखाने जा रहे हैं.

तो आपको यह बतादें कि उनकी अगली फ़िल्म...जीहाँ, वह भी 'क' अक्षर से ही शुरू होती है...और उसका नाम है 'कभी अलविदा न कहना'.

उनकी हर फ़िल्म की तरह इस फ़िल्म की कास्ट भी लंबी चौड़ी है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, प्रीति ज़िंटा, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी.

फ़िल्म की ख़ास बात यह है कि पहली बार शाहरुख़ और अभिषेक किसी एक फ़िल्म में साथ-साथ काम कर रहे हैं.

फ़िल्म के संगीतकार हैं शंकर, एहसान और लॉय.

करण जौहर की फ़िल्मों में संगीत पर बहुत ज़्यादा ज़ोर दिया जाता है और इस फ़िल्म में भी वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

'कभी ख़ुशी कभी ग़म' और 'कुछ कुछ होता है' की विदेशों में कामयाबी के बाद करण इस फ़िल्म से भी बहुत उम्मीदें लगाए हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक और सच्ची कहानी

ऐश्वर्या राय अपनी नई फ़िल्म 'प्रोवोक्ड' में एक ऐसी महिला का किरदार निभाएँगी जिसे विदेश में शादी करके लाया जाता है और फिर शुरू होता है अत्याचारों का सिलसिला.

ऐश्वर्या राय

महिलाओं की दुर्दशा को परदे पर उजागर करने के लिए जाने जाने वाले फ़िल्मकार जगमोहन मुंदरा की 'कमला' और 'बवंडर' के बाद यह नई फ़िल्म 'प्रोवोक्ड' भी एक सच्ची घटना पर आधारित है.

यह एक पंजाबी महिला की कहानी है जो शादी के बाद लंदन आ जाती है.

ऐश्वर्या का कहना है कि उन्होंने इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही हाँ कह दी थी.

वह कहती हैं, "मुझे इस फ़िल्म की ख़ास बात यह नज़र आई कि वह महिला इंसाफ़ के लिए लड़ती है और फिर कामयाब होती है".

फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी और इसे एक महीने में ही पूरा कर लिया जाएगा.

फ़िल्म में नंदिता दास और जिमी मिस्त्री के अलावा ब्रिटेन के कुछ कलाकार भी ऐहम रोल निभा रहे हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

कॉमेडी का ज़माना

'हंगामा', 'हलचल' और 'मस्ती' जैसी विशुद्ध कॉमेडी फ़िल्मों की ही कड़ी की फ़िल्म है 'क्या कूल हैं हम'.

क्या कूल हैं हम

इस तरह के भूमिकाओं के लिए अपनी एक ख़ास जगह बना चुके ऋतेष देशमुख इस फ़िल्म में भी एक हल्के फुल्के रोल में नज़र आएँगे.

फ़िल्म के दूसरे हीरो हैं तुषार कपूर और उनका साथ दे रहे हैं अनुपम खेर, ईशा कोप्पिकर और नेहा धूपिया.

फ़िल्म की कहानी कई नए मोड़ लेती है और दर्शक कुछ देर के लिए तो अचंभे में पड़ जाता है.

लेकिन फिर जो घटनाक्रम सामने आता है वह इतना मज़ेदार है कि लोगों को बरबस क़हक़हे लगाने के लिए मजबूर कर देता है.

'ज़ोर' और 'चुरा लिया है तुमने' से मशहूर हुए निर्देशक संगीत सिवान इस फ़िल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं.

फ़िल्म की निर्माता हैं शोभा और एकता कपूर.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>