BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 अप्रैल, 2005 को 15:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेखा और मल्लिका क्या लूटने जा रही हैं?
मल्लिका शेरावत
सदाबहार रेखा की जोड़ी आज के दौर की सेक्स सिंबल मल्लिका शेरावत के साथ. यानी, परदे पर आग लगाने के सारे सामान मौजूद हैं.

हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म 'हार्टब्रेकर्स' का हिंदी संस्करण 'बचके रहना रे बाबा' दो ऐसी औरतों की कहानी है जो मर्दों को अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसा वसूल करती हैं.

फ़िल्म एक ख़ालिस कॉमेडी है जिसमें कॉमेडी रोल के बादशाह परेश रावल भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं.

गोविंद मेनन के निर्दशन में बनने वाली इस फ़िल्म के ज़रिए विनोद खन्ना के भतीजे करण खन्ना भी रुपहले परदे पर क़दम रख रहे हैं.

'बचके रहना रे बाबा' विदेशों में भी जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

कॉमेडी भी ऐक्शन भी

और जोड़ियों की बात हो रही है तो बतादें कि एक और नई जोड़ी जल्दी ही शूटिंग शुरू करने वाली है और वे हैं सनी देओल और विवेक ओबेरॉय.

विवेक ओबेरॉय

विवेक उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

उनका कहना है, "मैं तो ग़दर के बाद से ही सनी का बहुत बड़ा फ़ैन हूँ".

सचिन बजाज की यह नई फ़िल्म कॉमेडी और ऐक्शन का मिश्रण है और विवेक इसकी स्क्रिप्ट को बहुत ही सशक्त बता रहे हैं.

उनका कहना है कि 'युवा' के बाद यह उनकी अगली ऐक्शन फ़िल्म होगी.

सनी ने अपनी पीठ की समस्या के बाद बहुत भाग-दौड़ करनी बंद कर दी थी. 'जो बोले सो निहाल' उनकी जल्दी ही आने वाली फ़िल्मों में से एक है.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक नई सुपरथ्रिलर

'वीरज़ारा' और 'कल हो न हो' की कामयाबी के बाद लगने लगा था कि रोमांटिक फ़िल्मों का ज़माना फिर लौट आया है.

काल

लेकिन इस सप्ताह रिलीज़ हुई 'काल' को एक सुपरथ्रिलर बताया जा रहा है.

निदेशक सोहम शाह की इस पहली फ़िल्म में सस्पेंस भी है और भरपूर मनोरंजन भी.

फ़िल्म की कास्ट भी ज़बरदस्त है-अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और लारा दत्ता.

इनके अलावा शाहरुख़ ख़ान भी फ़िल्म में एक गाना गाते दिखाई देंगे.

अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय पहले 'कंपनी' में एक साथ काम कर चुके हैं.

लेकिन जॉन अब्राहम के साथ काम को दोनों ही एक सुखद अनुभव बता रहे हैं.

66आज भी चहेते हैं दिलीप
इंगलैंड में दिलीप कुमार की फ़िल्मों के समारोह का बेसब्री से इंतज़ार है.
66मलाइका का ऐक्शन रोल
हॉलीवुड फ़िल्म 'चार्लीज़ एजेंल्स' के हिंदी संस्करण में मलाइका नज़र आएँगी.
66पति, पत्नी और वो...
अभिनेत्री मेघना नायड़ू तेज़ी से एक ख़ास तरह के इमेज में बंधती जा रही हैं.
66एक नई 'बोल्ड' लड़की
महिलाओं को यह संदेश देती है 'बोल्ड' कि जीना है तो बेबाकी से जियो....
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>