BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अप्रैल, 2005 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या कहती हैं सचमुच की शबनम मौसी

शबनम मौसी
शबनम मौसी मानती हैं कि किन्नरों को इससे पहले मज़ाक का विषय ही माना जाता रहा है
अब जब शबनम मौसी फ़िल्म रिलीज़ होने को तैयार है तब वास्तविक जीवन की शबनम मौसी को अभी भी विश्वास नहीं होता कि कोई उन पर फ़िल्म बना सकता है.

लेकिन उन्हें लगता है कि शायद पहली बार कोई किन्नरों को मज़ाक का नहीं गंभीर बात कहने का विषय बना रहा है.

एक साधारण किन्नर से विधायक बनने वाली शबनम मौसी पर फ़िल्म बनाई है योगेश भारद्वाज ने जो इसी महीने 29 तारीख़ को प्रदर्शित हो रही है.

इस फ़िल्म में शबनम मौसी का किरदार निभाया है आशुतोष राणा ने.

ऐसा नहीं है कि यह किन्नरों को केंद्र में रखकर बनी पहली फ़िल्म है तो फिर इसकी ज़रुरत क्या थी. किन्नरों पर कल्पना लाजमी की “दरम्याँ”, महेश भट्ट की “तमन्ना” और श्रीधर रंगायन की “गुलाबी आईना” जैसी फ़िल्मों के बाद “शबनम मौसी” की ज़रुरत को लेकर शबनम मौसी का दावा है कि यह पहली ऐसी फ़िल्म है जो सच्ची कहानी पर आधारित है.

वे बताती हैं कि इस फ़िल्म के लिए निर्देशक के साथ उनकी कई बार बैठक हुई और उन्हें अपनी एक-एक बात बताई. इससे पहले किन्नरों पर बनी सभी फ़िल्मों को मौसी “आधी हक़ीकत आधा फ़साना” की श्रेणी में रखती हैं.

फ़िल्म में शबनम मौसी का किरदार निभाने वाले आशुतोश राणा को लेकर शबनम मौसी का मानना है कि आशुतोष और केवल आशुतोष ही यह किरदार कर सकते थे.

वे कहती हैं- “महमूद साहब के बाद जिस किसी ने भी किन्नरों का अभिनय किया, वो बनावटी किया. आशुतोष में इस अभिनय की संभावना थी और फ़िल्म की शूटिंग से पहले आशुतोष ने लगातार मेरे साथ रह कर मेरी एक-एक भाव भंगिमा का गंभीरता से अध्ययन किया. फ़िल्म में आशुतोष को देख कर तो लगता है कि जैसे ये मैं ही हूँ.”

शबनम मौसी कहती हैं-“मैं अब भी विश्वास नहीं कर पाती कि मुझको केंद्र में रख कर कोई फ़िल्म भी बनायी जा सकती है. पहले भी कभी-कभार हिन्दी फ़िल्मों में हास्य का पुट पैदा करने के लिए किन्नरों का इस्तेमाल होता रहा है लेकिन इस बार केवल हंसी के लिए नहीं, उनके सच को सामने रखने के लिए यह फ़िल्म सामने आ रही है.”

सच की दुनिया

लेकिन यह सब तो फ़िल्मी बाते हैं.

फ़िल्मों से इतर भी शबनम शर्मा यानी शबनम मौसी की एक दुनिया है. एक ऐसी दुनिया, जहां किन्नरों के पारम्परिक पेशे से विधानसभा तक के सफ़र के बाद का पसरा सन्नाटा है, एक अकेलापन है.

एकाकीपन का दर्द
 अब ये दीवारे हैं और मैं हूं. हम दोनों के बीच ही बातचीत होती है. अकेलापन तो जैसे काट खाने को दौड़ता है. लेकिन किया क्या जाए
शबनम मौसी

इस शताब्दी के शुरुआती दिनों में मध्यप्रदेश के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से शादी-ब्याह व जन्मोत्सवों में नाच-गा और बधाई दे कर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वाली किन्नर समुदाय की शबनम मौसी ने जब विधायक के लिए अपना पर्चा दाखिल किया तो किसी को अनुमान नहीं था कि वो अपनी जमानत भी बचा पाएंगी. लेकिन वो चुनाव जीत गयीं. पूरे 18 हज़ार वोटों से.

भारतीय राजनीति और वर्षों के सामंती ताने-बाने में अकड़े और जकड़े समाज के लिए यह कोई आम घटना नहीं थी.

जिन किन्नरों को भारतीय समाज दया, उपेक्षा और इन सब से बढ़ कर घृणा का विषय मानता हो, उन्हीं में से एक किन्नर को जब लाखों लोग अपना जनप्रतिनिधि चुन लेते हों, तो इसे आम घटना कैसे माना जा सकता है?

शबनम मौसी ने जब फ़रवरी 2000 में चुनाव जीता तो जैसे भारतीय राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुवात हुई. मध्य प्रदेश के ही कटनी से कमला जान और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से आशा देवी मेयर पद के लिए चुन ली गईं.

शबनम मौसी के विधायक व इन दोनों किन्नरों के मेयर बन जाने की घटना ने भारतीय राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुवात की.

नया रोल

पहली बार देश भर के किन्नर समुदाय ने समाज के कई ऐसे आयोजनों में अपना हस्तक्षेप किया, जिनसे अब तक उनका कोई रिश्ता नहीं था. 2001 में भोपाल में किन्नरों के लिए मिस वर्ल्ड के कार्यक्रम को इसी रुप में देखा जा सकता है.

शबनम मौसी
शबनम मौसी को संयुक्त राष्ट्र ने एड्स के ख़िलाफ़ अभियान में उपयोग किया

शबनम मौसी को तो जैसे दुनिया भर में हाथों-हाथ लिया गया. विधानसभा में अपनी ख़ास अंदाज में उपस्थिति के अलावा शबनम मौसी ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा का भी काम किया.

संयुक्त राष्ट्र संघ ने तो एड्स विरोधी अभियान के विज्ञापन के लिए अकेले भारतीय के रुप में शबनम मौसी को अपना मॉडल बनाया.

फिर लोगों को भारतीय लोक कथा का वह मिथ याद आया, जिसमें कहा गया है कि युग की समाप्ति पर एक ऐसा समय आएगा, जब किन्नर शासन संभालेंगे.

शायद इसी मिथक को सच में बदलने के उद्देश्य से 2003 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 108 किन्नर अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे. लेकिन यह मिथक अंततः मिथक ही साबित हुआ.

इन 108 किन्नरों के साथ-साथ देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी भी बुरी तरह पराजित हो गईं. अपने विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक काम करवाना और गांव-गांव में लोकप्रियता चुनाव में काम नहीं आई.

शबनम मौसी कहती हैं- “कुछ लोगों ने शराब, मुर्गा, दादागिरी और नोट से वोट लेने का काम किया. नेताओं ने लोगों को भड़काया. उनको लिंग भेद के आधार पर राजनीति का सामंती पाठ पढ़ाया और मैं चुनाव हार गई.”

शबनम मौसी ने चुनाव हारा और फिर लौट गयीं अपने पुराने पेशे में.

 अब कोई महत्वाकांक्षा बची नहीं है. बस इतना भर चाहती हूं कि समाज में सभी वर्ग के लोग किन्नरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें. इसीलिए फिर से सक्रिय राजनीति में उतरना चाहती हूं
शबनम मौसी

इन दिनों अनूपपुर में रह रहीं शबनम मौसी अपने गुरु के सलाना जलसे की तैयारी कर रही हैं, जो इत्तेफाक से 29 अप्रेल को ही है, जिस दिन उनकी फ़िल्म भी रिलीज होने वाली है. इस तैयारी में वो अकेली जुटी हुई हैं. क्या उन्हें यह अकेलापन नहीं खटकता?

शबनम मौसी लंबी सांस लेते हुए अंग्रेज़ी में कहती हैं- “अब ये दीवारे हैं और मैं हूं. हम दोनों के बीच ही बातचीत होती है. अकेलापन तो जैसे काट खाने को दौड़ता है. लेकिन किया क्या जाए!”

वे राजनीति में वापस लौटना चाहती हैं. वे पूरी परिपक्वता के साथ समझाने वाले अंदाज में कहती हैं- “अब कोई महत्वाकांक्षा बची नहीं है. बस इतना भर चाहती हूं कि समाज में सभी वर्ग के लोग किन्नरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें. इसीलिए फिर से सक्रिय राजनीति में उतरना चाहती हूं.”

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>