BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जुलाई, 2007 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'

गोविंदा-सलमान
पार्टनर में गोविंदा और सलमान खान ने एक साथ काम किया है
फ़िल्म अभिनेता गोविंदा और सलमान खान अब फ़िल्मी पर्दे पर ‘पार्टनर’ बनने जा रहे हैं- निर्देशक डेविड धवन की आने वाली फ़िल्म पार्टनर में.

वैसे दोनों अभिनेताओं ने फ़िल्म 'सलाम-ए-इश्क' में काम किया था लेकिन उसमें वे एक-दूसरे के साथ नहीं थे और दोनों ही अलग-अलग फ़िल्मों में डेविड धवन के साथ भी काम कर चुके हैं.

 मुझे लगता है कि डेविड के साथ जितनी फ़िल्में मेरी बनी हैं, उनमें से ये फ़िल्म अलग मकाम रखेगी. सलमान खान की प्रोडक्शन में मुझे नए तरीके से लॉंच किया गया है. बड़ा ध्यान रखा गया है मेरा
गोविंदा

अब पहली बार है जब फ़िल्म पार्टनर में गोविंदा, सलमान और डेविड धवन की तिकड़ी एक साथ काम कर रही है.

गोविंदा ने लंबे अंतराल के बाद इस साल हिंदी फ़िल्मों में वापसी की है और 'पार्टनर' को लेकर वे काफ़ी उत्साहित हैं.

फ़िल्म के बारे में गोविंदा कहते हैं, "मुझे लगता है कि डेविड के साथ जितनी फ़िल्में मेरी बनी हैं, उनमें से ये फ़िल्म अलग मकाम रखेगी. सलमान खान की प्रोडक्शन में मुझे नए तरीके से लॉंच किया गया है. बड़ा ध्यान रखा गया है मेरा."

'कॉमेडी किंग'

 मूल मंत्र यही रहेगा- चुनिंदा काम लेकिन अच्छा काम , काम का यही सिलसिला अच्छा रहता है
गोविंदा

गोंविदा को हिंदी फ़िल्मों में 'कॉमेडी किंग' माना जाता है और डेविड धवन के साथ मिलकर उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं.

गोविंदा-डेविड धवन का साथ 1989 में फ़िल्म ताक़तवर से शुरु हुआ था और उसके बाद से उस जादुई जोड़ी ने कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, आँखे और राजा बाबू जैसी कॉमेडी फ़िल्में दर्शकों को दीं.

डेविड धवन गोविंदा के अभिनय कौशल की तारीफ़ करते नहीं थकते और पार्टनर से उन्हें ख़ासी उम्मीद है.

फ़िल्म में अपने रोल के बारे में गोविंदा कहते हैं, "पार्टनर में सलमान खान लव गुरु के रोल में हैं जो मुझे प्यार के टिप्स देते हैं."

फ़िल्म में गोविंदा की नायिका हैं कैटरीना कैफ़ जबकि सलमान खान की जोड़ी लारा दत्ता के साथ बनी है.

गोविंदा वर्ष 2004 में संसद में चुने गए थे और उसके बाद से फ़िल्मों से ज़्यादातर दूर ही रहे हैं.

उसके बाद इस साल सलाम-ए-इश्क और भागमभाग से गोविंदा ने फ़िल्मों में वापसी की है.

राजनेता होने की व्यस्तता के बीच गोविंदा फ़िल्मों के लिए वक़्त कैसे निकाल लेते हैं इस पर वे कहते हैं, "ये सवाल ही जवाब है, वक़्त होता नहीं निकालना पड़ता है. आसान तो नहीं होता."

भविष्य में फ़िल्मों में रणनीति के बारे में गोविंदा कहते हैं, "मूल मंत्र यही रहेगा- चुनिंदा काम लेकिन अच्छा काम , काम का यही सिलसिला अच्छा रहता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िल्म पार्टनर की तस्वीरें
मनोरंजन एक्सप्रेस
'रूप की रानी' वापसी की तैयारी में
14 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं काम करते-करते थक गया था'
21 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ख़ूब हँसाएगी प्रियदर्शन की भागमभाग
20 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>