BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 नवंबर, 2006 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़ूब हँसाएगी प्रियदर्शन की भागमभाग

फ़िल्म भागमभाग
फ़िल्म भागमभाग में गोविंदा भी काम कर रहे हैं
हेराफेरी, हंगामा, हलचल से लेकर मालामाल वीकली जैसी शानदार कॉमेडी फ़िल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन की अगली फ़िल्म भागमभाग अब रिलीज़ के लिए तैयार है.

सुनील शेट्टी की पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स की इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं अक्षय कुमार और लारा दत्ता. इसके साथ ही इस फ़िल्म का ख़ास आकर्षण होंगे हमारे चींचीं भैया यानी गोविंदा.

गोविंदा पहली बार प्रियदर्शन की फ़िल्म में काम कर रहे हैं. यहाँ देखने वाली बात ये है कि एक ओर जहाँ गोविंदा बॉलीवुड में कॉमेडियन के तौर पर अपने काम का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं वहीं प्रियदर्शन भी कॉमेडी फ़िल्मों के बेताज बादशाह के तौर पर माने जाते हैं.

इन दोनों की जोड़ी से लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं. लेकिन इस फ़िल्म का निर्माण करने वाले सुनील शेट्टी इस फ़िल्म में नज़र नहीं आएँगे.

मस्ती

फ़िल्म की कहानी तीन थिएटर कलाकारों के ईर्द-गिर्द घूमती है जिनमें से एक हैं बंटी (अक्षय) और दूसरे बावला (गोविंदा).

दोनों ही मस्तमौला हैं और अपनी हरकतों से लड़कियों को परेशान करते हैं. फिर इनकी ज़िंदगी में आते हैं चंपक चतुर्वेदी ( परेश रावल).

चंपक चतुर्वेदी का अपना थिएटर ग्रुप है. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब इनके थिएटर ग्रुप को लंदन में एक शो करने का मौक़ा मिलता है. लेकिन हीरोइन की मुश्किल के चलते इन लोगों को किस तरह की भागमभाग करनी पड़ती है, यही इस फ़िल्म का मुख्य आधार है.

सुनील शेट्टी भी मानते हैं कि प्रियदर्शन की ये फ़िल्म दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन करेगी. क्योंकि फ़िल्म में काफ़ी मसाला है.

इसके अलावा अक्षय और परेश की जोड़ी के साथ-साथ गोविंदा की मौजूदगी लोगों को ख़ासतौर से पसंद आएगी. साथ ही फ़िल्म में लोगों को लंदन की ख़ूबसूरत लोकेशन भी देखने को मिलेगी.

एंजेलिना जोलीजोली 'लोकल ट्रेन' में
एंजेलीना जोली को लोकल ट्रेन में अपने बीच पाकर यात्रियों में हड़बड़ी मच गई.
नंदिता दास'मैं इंटरव्यू नहीं पढ़ती'
नंदिता दास कहती हैं कि उन्होंने अब अपने इंटरव्यू पढ़ने छोड़ दिए हैं.
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या रायझूम उठे वितरक
यश चोपड़ा की धूम-2 के वितरक फ़िल्म का ट्रॉयल शो देखकर झूम उठे.
कैसिनो रोयेल में डेनियल क्रेगकसीनो रॉयालः रिकॉर्ड
जेम्स बाँड सीरिज़ की नई फ़िल्म कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई.
इससे जुड़ी ख़बरें
झूठ उठे धूम-2 के वितरक
18 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>