BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजू के लिए पंजाब में प्रार्थना

संजय दत्त
भारत के राज्य पंजाब में सिक्खों के पवित्र धार्मिक शहर अमृतसर में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

दर्जनों कामयाब हिन्दी फ़िल्मों में काम कर चुके प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त और 123 अन्य अभियुक्त 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामले में कोर्ट के फ़ैसले का इंतजार कर रहे हैं.

संजय दत्त से जुड़े इस महत्वपूर्ण मामले का फैसला जल्द ही आने वाला है.

12 मार्च 1993 को हुए इन सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे.

संजय दत्त के लिए अमृतसर के सर्किट हाउस में गुरूवार को आयोजित विशेष प्रार्थना का नेतृत्व उनकी बहन प्रिया दत्त ने किया और इसमें हिंदू, सिक्ख, मुस्लिम और ईसाई समाज के धर्म गुरुओं ने भाग लिया.

इससे पहले प्रिया दत्त सिक्खों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ‘स्वर्ण मंदिर’ गईं. वहाँ उन्होंने अपने भाई के लिए प्रार्थना की और कढ़ा प्रसाद चढ़ाया.

स्वर्ण मंदिर के पुजारी ने संजय दत्त की सलामती और उनके जीवन में सुख शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की.

स्वर्ण मंदिर और बाद में सर्किट हाउस में आयोजित विशेष प्रार्थना में भावुक प्रिया दत्त ने कहा कि उनका पूरा परिवार उनके भाई से जुड़े फैसले का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा है.

मुंबई बम धमाकों के मामले की जांच 1995 में शुरु हुई थी और इसमें कुल 656 गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

संजय दत्त पर ग़ैरक़ानूनी तरीके से ख़तरनाक हथियार रखने के आरोप हैं और यदि ये आरोप साबित हो जाते हैं तो संजय दत्त को पाँच साल तक की क़ैद हो सकती है.

मुंबई की विशेष अदालत ने इस मामले में अब तक 30 अभियुक्तों को दोषी क़रार दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
धमाकों के अभियुक्तों ने बयान बदले
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई मामले में पाँच बरी, एक दोषी
28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
1993 धमाकों के लिए दो और दोषी क़रार
22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'गाँधीगीरी' लखनऊ की सड़कों पर
21 सितंबर, 2006 | पत्रिका
गाँधीगिरी का नया फ़ार्मूला
07 सितंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>