|
टॉम क्रूज़-केटी होम्स की शादी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ और केटी होम्स की शादी इटली का ब्रैचियानो शहर में सम्पन्न हुई. इस चर्चित शादी के लिए हॉलीवुड के कई स्टार मेहमान वहाँ पहुँचे हुए थे. टॉम क्रूज़ की यह तीसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी फ़िल्म अभिनेत्री मिमी रोजर्स और फिर निकोल किडमैन से हुई थी. 44 वर्षीय क्रूज़ और 27 वर्षीय होम्स की शादी पंद्रहवीं शताब्दी के एक क़िले में हुई. रोम के उत्तरी हिस्से के इस शहर में क्रूज़ और होम्स की शादी के लिए क़िले के बाहर पत्रकारों और दोनों कलाकारों के प्रशंसकों की भीड़ थी. इससे पहले दोनों जब अपनी सात महीने की बच्ची सूरी के साथ शुक्रवार को रोम आए तो उनके चाहने वालों की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ी थी. हॉलीवुड की इन दो हस्तियों ने जून 2005 में सगाई की थी. इसके दो माह बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर फोटो खिंचवाई थी. टॉम क्रूज़ की ओर से सूचना दी गई है कि कोई 150 विशिष्ट मेहमानों की उपस्थिति में यह विवाह सम्पन्न हुआ. इन मेहमानों में जेनिफ़र लोपेज़, ब्रूक शील्ड, रिचर्ड गियर, विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा स्मिथ और मिशन इम्पॉसिबल के निर्देशक जेजे एब्राम्स शामिल हैं. क्रूज़ और होम्स चर्च ऑफ़ साइंटोलॉज़ी के सदस्य है. इस चर्च की स्थापना 1954 में हुई थी और बताया जाता है कि इसके सदस्यों की संख्या 80 लाख है. चर्च आफ़ साइंटोलॉज़ी की विचारधारा चर्चित लेखक एल रॉन हूबार्ड के उपदेशों पर आधारित है. जबकि इसके आलोचकों का कहना है कि यह एक नक़ली धर्म है जो अपने अनुयायियों से पैसा ऐंठता है. चर्च आफ़ साइंटोलॉज़ी के एक प्रवक्ता का कहना है कि इटली में इस विवाह प्रथा को क़ानूनी तौर पर मान्यता नहीं है इसलिए क्रूज़ दंपत्ति की सामान्य नागरिक क़ानून के तहत भी शादी होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी20 जून, 2005 | पत्रिका टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | पत्रिका रग रग से वाकिफ़ होने की कोशिश24 नवंबर, 2005 | पत्रिका बच्ची की पैदाइश से बेइंतहा ख़ुश क्रूज़23 अप्रैल, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||