BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जुलाई, 2007 को 10:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्मकार इंगमार बर्गमैन का निधन
इंगमार बर्गमैन
इंगमार बर्गमैन 20 वीं सदी के प्रमुख फ़िल्मकारों में से थे
स्वीडन के जाने-माने फ़िल्मकार इंगमार बर्गमैन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन स्वीडन के टापू फ़ारो में हुआ.

विश्व सिनेमा के परिदृश्य पर उनकी गिनती महान फ़िल्मकारों में होती है.

विदेशी भाषा की श्रेणी में उन्होंने तीन बार ऑस्कर पुरस्कार भी जीता है जिसमें उनकी फ़िल्म 'फ़ैनी एंड एलेक्ज़ेंडर' , द वर्जिन स्प्रिंग और 'थ्रू ए ग्लास डार्कली' शामिल है.

उन्होंने 40 से भी ज़्यादा फ़िल्में बनाई हैं और 1946 में आई फ़िल्म 'क्राइसिस' उनकी पहली फ़िल्म थी.

1951 में आई 'समर इंटरलूड' और 1953 में आई 'समर विद मोनिका' से उन्हें काफ़ी शोहरत मिली.

1957 में आई उनकी फ़िल्म ‘द सेवेंथ सील’ को विश्व की महानतम फ़िल्मों में शुमार किया जाता है. फ़िल्म की 50वीं वर्षगाँठ के मौके पर इसे फिर से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है.

फ़िल्म का वो दृश्य आज भी काफ़ी मशहूर है जिसमें एक चरित्र मौत के साथ शतरंज खेलता है.

इंगमार बर्गमैन ने पाँच बार शादी की और उनके आठ बच्चे हैं.

उनकी ज़्यादातर फ़िल्में विवाहित लोगों के बीच के तनाव पर केंद्रित रहती थीं.

उन्होंने कई स्क्रीनप्ले लिखे और थिएटर में भी कई वर्षों तक काम किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'द सिम्पसंस मूवी' का विश्व प्रीमियर
22 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्या है क्रॉसओवर सिनेमा की परिभाषा?
26 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेखर कपूर बनाएँगे एनिमेशन फ़िल्म
29 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
म्यूनिख़ एक प्रार्थना हैः स्पीलबर्ग
05 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>