BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जुलाई, 2007 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द सिम्पसंस मूवी' का विश्व प्रीमियर
सिम्पसंस
द सिम्पसंस मशहूर कार्टून धारावाहिक पर आधारित है
कार्टून चरित्रों पर आधारित फ़िल्म 'द सिम्पसंस मूवी' का विश्व प्रीमियर अमरीका के शहर स्प्रिंगफ़ील्ड, वरमॉन्ट में आयोजित किया गया.

फ़िल्म के कार्टून परिवार के काल्पनिक शहर का नाम भी स्प्रिंगफ़ील्ड है. अमरीका के 13 शहरों ने इस फ़िल्म के प्रीमियर की दावेदारी की थी.

'द सिम्पसंस' अमरीकी टेलीविज़न का बहुत ही मशहूर कार्टून धारावाहिक है जो पिछले 18 सालों से प्रसारित हो रहा है.

इस कार्टून शो में जगह का नाम स्प्रिंगफ़ील्ड है.

फ़िल्म के प्रीमियर के लिए शहर की गलियाँ खाली कर दी गई थीं और ख़ास समारोह के लिए पीले रंग का कालीन बिछाया गया था.

कार्टून फ़िल्म के निर्माता मैट ग्रोइनिंग ने फ़िल्म देखने आए लोगों से बातचीत की. ये लोग कार्टून के मशहूर चरित्रों की तरह के कपड़े पहन कर आए थे.

गौरव

भीड़
फ़िल्म के प्रीमियर के लिए हज़ारों लोग जुटे

वरमॉन्ट को फ़िल्म के विश्व प्रीमियर के लिए चुने जाने से स्थानीय जनता बहुत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही थी.

आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी 'बेन और जेरीज़' ने इस मौके के लिए ख़ास तौर पर होमर सिंपसन से प्रेरित होकर 'डफ़ बियर एंड डो-नट' फ़्लेवर की आइसक्रीम बनाई थी.

वरमॉन्ट फ़िल्म आयोग से जुड़े ब्रॉक रटर ने इस फ़िल्म के सांस्कृतिक महत्व के बारे में समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया, "मेरा मानना है कि अगर एल्विस और बीटल्स को मिला दें तो भी इसका महत्व अधिक है."

फ़िल्म देखने आए 56 वर्षीया जूडी मार्टिन ने कहा कि इस फ़िल्म का प्रीमियर उनके कस्बे में होने से उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

वरमॉन्ट में नौ हज़ार लोग रहते हैं.

अमरीका के सिनेमाघरों में ये फ़िल्म 27 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

सिम्पसंससिम्पसंस पर फ़िल्म
मशहूर कार्टून धारावाहिक 'द सिम्पसंस' पर फ़िल्म बनाने की घोषणा.
जोसेफ़ बारबराअनाथ हुए 'टॉम-जेरी'
'टॉम एंड जेरी' जैसे कार्टून पात्रों के जनक बारबेरा का निधन हो गया है.
टिनटिनटिनटिन चला गाँव
कार्टून किरदार टिनटिन के कारनामों का मज़ा अब हिंदी में भी लिया जा सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'टॉम एंड जेरी' के जनक का निधन
19 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्मी पर्दे पर दिखेगा सिम्पसन परिवार
01 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टिनटिन चला गाँव की ओर
28 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारत की एकमात्र कार्टून की पत्रिका
17 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>