BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अगस्त, 2007 को 10:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश के नए प्रशंसक...

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या की प्रशंसा करते नहीं थक रहे रामू
अगर आप सोचते हैं कि राम गोपाल वर्मा अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े फ़ैन हैं तो आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि आजकल वे ऐश्वर्या राय बच्चन की भी ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं.

और वो इसलिए नहीं कि ऐश के नाम में बच्चन जुड़ गया है बल्कि इसलिए कि वो 'सरकार राज' में उनके काम से बहुत ज़्यादा ख़ुश हैं.

रामू ने बताया कि इससे पहले ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती ही उन्हें दंग किया करती थी. लेकिन अब ऐश्वर्या ने उन्हें अपने काम से चकित कर दिया है.

रामू कहते हैं- याद रखना. दर्शक ऐश्वर्या राय को इस फ़िल्म में देखकर आश्चर्य करेंगे कि क्या ये वही ऐश हैं.

*****************************************************************

ना ऋतिक चाहिए ना अभिषेक..

ना ऋतिक रोशन और ना ही अभिषेक बच्चन. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की नई फ़िल्म 'दिल्ली 6' के लिए हॉलीवुड हीरो की खोज चल रही है.

राकेश मेहरा
रंग दे बसंती के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं राकेश मेहरा

'रंग दे बसंती' के बाद राकेश मेहरा दिल्ली 6 की कहानी लिखने में जुट गए थे.

हीरो की भूमिका के लिए अलग-अलग नाम सुनने को मिलते थे. लेकिन लेखक प्रसून जोशी ने बताया कि इस फ़िल्म के नायक की भूमिका में अब शायद कोई हॉलीवुड स्टार ही आ जाए.

वैसे रंग दे बसंती के बाद राकेश मेहरा के लिए बजट का लफड़ा तो होगा नहीं. कहाँ हम सुनते रहे हैं कि हमारे बॉलीवुड के हीरो और हीरोइन हॉलीवुड के सपने देख रहे हैं और कहाँ हॉलीवुड के लोग बॉलीवुड में आ रहे हैं.

*****************************************************************

चल दिए इंडिया

शाहरुख़ ख़ान जब 'चक दे इंडिया' के प्रीमियर के लिए लंदन गए तब उन्होंने लंदन में पाँच-छह दिन गुज़ारने की सोची थी.

शाहरुख़ ख़ान की काफ़ी प्रशंसा हो रही है

लेकिन जब उनके मोबाइल फ़ोन पर तारीफ़ों के एसएमएस आना बंद ही नहीं हो रहे थे, तब उन्होंने अपना सामान बाँधा और फट से भारत निकल पड़े.

निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक शिमित अमीन की तरह शाहरुख़ ख़ान को भी अंदाज़ा नहीं था कि हॉकी पर आधारित ये फ़िल्म लोगों को इतना पसंद आ सकती है.

इसलिए जब फ़िल्म और शाहरुख़ के काम- दोनों को दर्शकों ने इतना सराहा तो शाहरुख़ को लगा कि लंदन में क्या रखा है.

बस उसके बाद होना क्या था. हमारे सुपरस्टार ने अगली फ़्लाइट ली और आ गए इंडिया- चक दे इंडिया की कामयाबी में शरीक होने.

*****************************************************************

धर्मेंद्र के ख़िलाफ़ मामला

धर्मेंद्र के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है

मानों या ना मानों लेकिन धर्मेंद्र के ख़िलाफ़ एक निर्माता ने डेढ़ लाख रुपए का केस किया है. वर्षों पहले चतुर्वेदी परिवार ने धर्मेंद्र को डेढ़ लाख रुपए में साइन किया था.

लेकिन धर्मेंद्र ने उस फ़िल्म में काम किया ही नहीं. जब काम नहीं किया तो पैसे लौटाने चाहिए थे. पर ऐसा हुआ नहीं और आख़िर तंग आकर चतुर्वेदी ने एसोसिएशन में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

अब डेढ़ लाख तो हमारे सितारे एक पार्टी में ख़र्च कर देते हैं. फिर इतना साइनिंग अमाउंट वापस निर्माता को लौटाने में क्या जाता है.

*****************************************************************

नंदी की नींद उड़ी

अब केस की बात निकली है तो अमीषा पटेल और आफ़ताब शिवदासानी याद आ गए. अनकही में भले ही उनके काम की तारीफ़ हुई लेकिन उस फ़िल्म में काम के लिए अभी भी उन्हें निर्माता प्रीतीश नंदी से पैसे लेना बाक़ी है.

अमीषा और आफ़ताब ने शिकायत दर्ज की है

दोनों ने उस फ़िल्म में निर्देशक विक्रम भट्ट की वजह से काम किया था. फ़िल्म तो आई और फ़्लॉप होकर चली भी गई. लेकिन इन दोनों सितारों के कुछ पैसे नंदी साहब ने नहीं दिए.

हज़ारों फ़ोन के बाद जब उन्हें उनकी पूरी फ़ीस नहीं मिली तो दोनों सितारों ने अपने एसोसिएशन सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में शिकायत दर्ज की.

अब उनकी शिकायत उनके एसोसिएशन से फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ में चली गई है.

जब फ़ेडरेशन को ये लगा कि अमीषा और आफ़ताब के पैसे लोटाने की प्रीतीश नंदी की नीयत नहीं है तो उन्होंने प्रीतीश को प्रतिबंधित करने की धमकी दे दी.

अगर प्रीतीश जल्द ही हिसाब चुकता नहीं करते है तो बहुत जल्द वो पाएँगे कि इंडस्ट्री में उनके साथ कोई काम नहीं कर रहा है.

*****************************************************************

सितारों का जमावड़ा

यश चोपड़ा की नई फ़िल्म टशन की इस वक़्त राजस्थान के जैसलमेर शहर में शूटिंग चल रही है. जैसलमेर में तो जाने एक साथ कितने सितारे उतर आए हैं.

कहा जा रहा है कि अनिल कपूर की भूमिका बहुत अच्छी है

क्योंकि इस शूटिंग शेड्यूल में एक्शन सीन शूट हो रहे हैं. इसलिए वहाँ अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर मौजूद हैं.

एक्शन के लिए आदित्य ने हॉलीवुड के एक्शन निर्देशक पीटर हेंस को साइन किया है. कहते हैं इस फ़िल्म में अनिल कपूर की भूमिका बहुत ही बढ़िया है.

उनकी भूमिका ऐसी है जिसे करने के लिए कोई भी नायक चूकेगा नहीं. होना भी चाहिए. क्योंकि अनिल कपूर और यशराज फ़िल्म्स क़रीब 20 वर्षों के बाद एक साथ काम कर रहे हैं.

यश चोपड़ा निर्देशित विजय में भी अनिल कपूर ने हीरो की भूमिका निभाई थी. टशन में अनिल के निगेटिव शेड्स हैं लेकिन वो पूरी तरह से खलनायक नहीं हैं.

शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
राम गोपाल वर्मारामू की शबरी
प्रयोग करने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा शबरी लेकर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चनप्यार के लिए दो दिन
शाहिद कपूर ने अपनी गर्ल फ़्रेंड के लिए फ़िल्म की शूटिंग दो दिन आगे बढ़वाई.
कैटरीना कैफ़सलमान का ज़ोर नहीं
करियर के फ़ैसले कैटरीना ख़ुद लेती हैं और सल्लू मियाँ की कुछ नहीं चलती.
संजय कपूरसंजय कपूर बने निर्माता
एक्टिंग में दाल ज़्यादा नहीं गली तो संजय कपूर फ़िल्म निर्माण की ओर चले.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
सनी देओल'अपने' में अपनों की भीड़
अपने के प्रीमियर में सनी अपनी फ़िल्म ही नहीं देख पाए, मेहमान जो इतने थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शोले नहीं देखता तो निर्देशक नहीं बनता'
18 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान
17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जमा मेले का रंग
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में फिर छाने लगा बंगाल का जादू
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जापानी फ़िल्म लोकार्नो में सम्मानित
12 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>