|
जापानी फ़िल्म लोकार्नो में सम्मानित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की फ़िल्म आय नो योकान ( पुनर्जन्म) को लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के सर्वोच्च पुरस्कार गोल्डन लेपर्ड से सम्मानित किया गया है. स्विटज़रलैंड में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में दुनिया भर से कई फ़िल्में शामिल होती हैं और अवार्ड के लिए फ़िल्म का चयन अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी करती है. आय नो योकान का निर्देशन मसाहिरो कोबायाशी ने किया है. ये एक प्रेमकहानी है हत्यारे की मां और मरने वाले के पिता के बीच की. स्वीडन की अभिनेत्री आयरिन जैकब की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने इस फ़िल्म को सर्वोच्च सम्मान देने का फ़ैसला किया. महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार संयुक्त रुप से फ्रांस के अभिनेता मिशेल पिकोली और इटली के मिशेल वेनीटूसी को दिया गया. पिकोली ने सोस लेस टॉयट्स डि पेरिस ( पेरिस की छांव में ) में एक मरते हए व्यक्ति का रोल किया है जबकि वेनीटूसी ने मुक्केबाज़ी के अवैध कारोबार पर बनी फ़िल्म फुओरी डाले कोरदे ( ऑफ दो रोप्स) में अभिनय किया है. स्पेन की मरियन अल्वारेज़ को लो मेजर डि मी ( द बेस्ट ऑफ मी ) में एक युवा महिला का अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया. | इससे जुड़ी ख़बरें लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा 03 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं खंभे की भूमिका भी कर सकती हूँ'05 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कई महिला निर्देशक हैं मुख्य धारा में'17 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||