BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अगस्त, 2007 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने क्यों रोका क़ाफ़िला का प्रदर्शन?

क़ाफ़िला
सनी देओल की कुछ फ़िल्मों को पाकिस्तान में भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है
सनी दयोल की नई फ़िल्म काफ़िला के पाकिस्तान में प्रदर्शन पर फ़िलहाल रोक लग गई है.

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को क्लियरेंस सर्टीफिकेट देने से मना कर दिया है. भारत में ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. क़ाफ़िला की कहानी अवैध रुप से दूसरे देशों में जाकर बसने वाले लोगों पर आधारित है.

ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को क़ाफ़िला के कुछ दृश्यों पर ऐतराज़ है. इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह हैं इस फिल्म के नायक सनी दयोल. सनी की कुछ फिल्में जैसे ग़दर एक प्रेम कथा और द हीरो पर पाकिस्तान को ऐतराज़ रहा है.

उसका कहना है कि इसमें पाकिस्तान की खराब छवि को पेश किया गया. इससे पहले भी पाकिस्तान कई ऐसे भारतीय कलाकारों की फिल्मों पर रोक लगा चुका है जिसमें पाकिस्तान की छवि को धक्का पहुंचाने की बात की गई हो.

क़ाफ़िला
क़ाफ़िला में कई नए चेहरे नज़र आएँगे

लेकिन क़ाफ़िला के निर्देशक अमितोज मान इन तर्कों को सिरे से खारिज करते हैं. वे कहते हैं कि फिल्म पर रोक लगाने के पीछे दरअसल पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड नहीं है बल्कि उसका सहारा लेकर वो लोग अपना स्वार्थ सिद्द करने में लगे हुए हैं जो कि पाइरेसी में लिप्त हैं.

वह कहते हैं, आप पाकिस्तान में जाकर देखिए आज हर दुकान पर आपको क़ाफ़िला की डीवीडी और सीडी मिल जाएगी. इसके अलावा कुछ ऐसे पाकिस्तानी निर्माता हैं जो असुरक्षा से ग्रसित हैं कि अगर भारतीय फिल्में इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ पाकिस्तान में रीलिज होने लगीं तो उनके धंधे को नुक़सान हो सकता है. इसी लिए ऐसा किया जा रहा है.

पिछले दिनों पाकिस्तान से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने भी भारत में बन रही ऐसी फिल्मों पर ऐतराज जताया जिसमें पाकिस्तान की ग़लत छवि लोगों के सामने पेश की जाती रही है. हांलाकि इस समय पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर भारतीय फिल्मों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

इससे पहले महेश भट्ट को भी अपनी फिल्म आवारापन को पाकिस्तान में रीलिज करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. उस समय भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को आवारापन के कुछ दृश्चों से ऐतराज था. और फिल्म को वहां रीलिज की मंजूरी तभी मिल पाई जब उन दृश्यों को फिल्म से हटा दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में भारतीय चैनलों को अनुमति
19 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वो भी क्या दिन थे......
03 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में दिखाई जाएगी सोहनी महिवाल
23 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आवारापन' से मालामाल पाकिस्तानी सिनेमाघर
01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी चैट शो पर सेंसर का ताला
16 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अपनों के साथ आ रहे हैं धर्मेंद्र
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>