|
पाकिस्तानी चैट शो पर सेंसर का ताला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के टेलीविज़न चैट शो 'बेगम नवाज़िश अली' पर सरकारी सेंसर की नजरें टेढ़ी हो गईं और इसका प्रसारण बंद हो रहा है. इस चैट शो के प्रसारण को बंद करने के पीछे की वजहें सेना के लोगों में इसके प्रति नाराज़गी बताई जा रही है. देर रात को प्रसारित होने वाला यह चैट शो पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय है. इसमें राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से सभी पहलुओं पर खुलकर बात होती है. इस शो में कई बार सेना पर भी टिप्पणी की जाती थी और माना जा रहा है कि इससे सेना में नाराज़गी थी. शो के बंद होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है. सेंसर का ताला सेंसर से मिल रहे दबाव के मद्देनज़र अली सलीम कहते हैं कि मेरे शो की बलि दी जा रही है और चैनल कुछ भी करने में असहाय है. उन्होंने कहा, ''कुछ सेना वाले इस लिए नाराज़ थे क्योंकि बेगम नवाज़िश अली एक कर्नल की विधवा का नाम है.'' इस शो में अली सलीम नामक एक पुरुष महिला का वेश धारण कर सूत्रधार की भूमिका निभाते हैं. अली सलीम ने बताया कि एक जुलाई को चैट शो के अंतिम कार्यक्रम का प्रसारण होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओप्रा विनफ्री प्रशंसक से नाराज़ नहीं26 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस पिता बनने का फ़ायदा होगा केनेडी को ?29 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना काबुल में छाया एफ़एम रेडियो 21 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस एक और मिस वर्ल्ड रुपहले परदे पर05 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस कुछ खट्टी-मीठी यादें24 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||