BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जून, 2007 को 08:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी चैट शो पर सेंसर का ताला
अली सलीम
बेगम नवाज़िश अली की भूमिका में अली सलीम
पाकिस्तान के टेलीविज़न चैट शो 'बेगम नवाज़िश अली' पर सरकारी सेंसर की नजरें टेढ़ी हो गईं और इसका प्रसारण बंद हो रहा है.

इस चैट शो के प्रसारण को बंद करने के पीछे की वजहें सेना के लोगों में इसके प्रति नाराज़गी बताई जा रही है.

देर रात को प्रसारित होने वाला यह चैट शो पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय है. इसमें राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से सभी पहलुओं पर खुलकर बात होती है.

इस शो में कई बार सेना पर भी टिप्पणी की जाती थी और माना जा रहा है कि इससे सेना में नाराज़गी थी. शो के बंद होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है.

सेंसर का ताला

सेंसर से मिल रहे दबाव के मद्देनज़र अली सलीम कहते हैं कि मेरे शो की बलि दी जा रही है और चैनल कुछ भी करने में असहाय है.

उन्होंने कहा, ''कुछ सेना वाले इस लिए नाराज़ थे क्योंकि बेगम नवाज़िश अली एक कर्नल की विधवा का नाम है.''

इस शो में अली सलीम नामक एक पुरुष महिला का वेश धारण कर सूत्रधार की भूमिका निभाते हैं.

अली सलीम ने बताया कि एक जुलाई को चैट शो के अंतिम कार्यक्रम का प्रसारण होगा.

कमल हासनलड़का बन जाए लड़की
कई अभिनेताओं ने महिला चरित्रों को निभाकर चुनौतियों को स्वीकार किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओप्रा विनफ्री प्रशंसक से नाराज़ नहीं
26 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
काबुल में छाया एफ़एम रेडियो
21 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
एक और मिस वर्ल्ड रुपहले परदे पर
05 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कुछ खट्टी-मीठी यादें
24 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>