|
ओप्रा विनफ्री प्रशंसक से नाराज़ नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिर्फ हिंदुस्तान की आवाम फिल्म और टीवी के चमकते सितारों को सत्ता के गलियारों में पहुँचाने के लिए बेताब नहीं है बल्कि ये बेताबी अमरीका में भी देख सकते हैं. अमरीका के लोगों ने पहले रॉनल्ड रीगन को राष्ट्रपति के ओहदे तक पहुँचाया और पिछले चुनावों में ऑर्नाल्ड श्वाज़नेगर को कैलिफोर्निया का गर्वनर बना दिया. अब बारी अमरीकी टेलीविज़न की मशहूर प्रेजेंटर ओप्रा विनफ्री की है जिन्हें वहाँ के कुछ लोग अगले चुनावों में राष्ट्रपति के पद की उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं. अमरीका की सबसे अमीर महिलाओं में एक ओप्रा को राष्ट्रपति बनाने के लिए उनके एक प्रशंसक ने तो युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया. मिसौरी के रहने वाले पैट्रिक क्रो नाम के इस प्रशंसक ने ओप्रा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अपनी वेबसाइट पर ओप्रा का फोटो लगा दिया और साथ ही उन पर एक किताब छापकर प्रचार करना शुरू कर दिया. इस पर ओप्रा का कहना है कि उनकी ऐसी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है लेकिन अपने प्रशंसक की इस दीवानगी पर उन्हें जरा भी गुस्सा नहीं आया बल्कि उनका कहना है कि वो इस बात से काफी खुश हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें इस क़दर चाहते हैं. इस तरह ओप्रा का नाम और फोटो प्रयोग में लाए जाने पर उनके वकीलों ने पैट्रिक को क़ानूनी नोटिस भेज दिया था, इसके बारे में अब ओप्रा का कहना है कि वकीलों को ऐसा नहीं करना चाहिए था. ओप्रा विनफ्री शो पिछले 18 सालों से लगातार अमरीका का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो है, उनके टीवी चैट शो का प्रसारण दुनिया भर के कई टीवी चैनल भी करते हैं. 52 वर्षीया ओप्रा ने कुछ दिन पहले ही 'ओप्रा ऐंड फ्रेंड्स' नाम से एक रेडियो स्टेशन भी शुरू किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी चुनाव और वकीलों की सेना28 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में धनबल का बोलबाला27 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव: विज्ञापनों पर विवाद21 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना क्या हैं अमरीकी चुनाव?05 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की होड़02 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||