BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अगस्त, 2006 को 04:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में भारतीय चैनलों को अनुमति

एक टीवी कार्यक्रम
इस निर्णय के लिए पाकिस्तान के केबल टीवी ऑपरेटरों को महीनों मशक्कत करनी पड़ी है.
पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वो अपने रोज़ के प्रसारणों में 14 निजी टेलीविज़न चैनलों को अपने कार्यक्रम दिखाने की अनुमति देगा.

हालांकि इन नए नियमों के मुताबिक प्रसारण की अनुमति पाने वाले चैनलों को कुल प्रसारणों में से 10 प्रतिशत से ज़्यादा जगह नहीं मिल सकेगी.

इस 10 प्रतिशत बाहरी सामग्री में 60 प्रतिशत जगह भारतीय चैनलों को मिलेगी जबकि 40 प्रतिशत जगह अंग्रेज़ी कार्यक्रमों के लिए होगी.

यह फ़ैसला सरकारी अधिकारियों और केबल टीवी ऑपरेटरों के बीच महीनों चली बहस और प्रयासों के बाद लिया जा सका है.

ग़ौरतलब है कि इस नए आदेश के आने से पहले तक पाकिस्तान में भारतीय चैनलों के प्रदर्शन पर रोक लगी हुई थी.

हालांकि पाकिस्तान के केबल टीवी ऑपरेटर प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए भारतीय धारावाहिकों का प्रसारण करते रहे हैं.

आदेश

सरकार के इस निर्णय की जानकारी तब मिली जब पाकिस्तान के एक कैबिनेट मंत्री ज़ुल्फ़िकार अली गोंडाल ने पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में इस बाबत पूछे गए एक प्रश्न का लिखित जवाब पेश किया.

टीवी रिमोट
विदेशी चैनलों के प्रसारण समय में 60 प्रतिशत जगह भारतीय कार्यक्रमों के लिए है.

मेजर जनरल गोंडाल ने कहा है कि केवल उन्हीं विदेशी कार्यक्रमों को सीमित प्रसारण के लिए अनुमति दी जाएगी जो कि पाकिस्तान और उसके बाहर भी देखे जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में विदेशी कार्यक्रमों के प्रसारण का यह निर्णय पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की ओर से लिया गया है.

हालांकि इस सूची में सिंधी और पश्तो भाषा माध्यम के क्षेत्रीय भाषायी चैनलों को जगह नहीं दी गई है.

यह भी कहा गया है कि सभी चैनलों को प्राधिकरण की ओर से तय की गई आचार संहिता का पालन करना होगा.

अमिताभ बच्चनपोस्टर पर प्रतिबंध
कराची में अमिताभ बच्चन के एक पोस्टर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अबरार-उल-हक़'एक है हमारा आँगन'
पाकिस्तानी गायक अबरार मानते हैं कि भारत-पाक दो घर-एक आँगन जैसे हैं.
आमिर ख़ानआमिर और पाकिस्तान
आमिर खान को पाकिस्तान की फ़िल्मों में काम करने से कोई गुरेज़ नहीं है बशर्ते..
एंजलीना जोलीजोली गईं पाकिस्तान
एंजलीना जोली और ब्रैड पिट ने भूकंप पीड़ितों से मुलाक़ात की.
फ़िल्म पोस्टरबॉलीवुड और पाकिस्तान
पाकिस्तान में बॉलीवुड की फ़िल्मों पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग हो रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>