|
पाकिस्तान में भारतीय चैनलों को अनुमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वो अपने रोज़ के प्रसारणों में 14 निजी टेलीविज़न चैनलों को अपने कार्यक्रम दिखाने की अनुमति देगा. हालांकि इन नए नियमों के मुताबिक प्रसारण की अनुमति पाने वाले चैनलों को कुल प्रसारणों में से 10 प्रतिशत से ज़्यादा जगह नहीं मिल सकेगी. इस 10 प्रतिशत बाहरी सामग्री में 60 प्रतिशत जगह भारतीय चैनलों को मिलेगी जबकि 40 प्रतिशत जगह अंग्रेज़ी कार्यक्रमों के लिए होगी. यह फ़ैसला सरकारी अधिकारियों और केबल टीवी ऑपरेटरों के बीच महीनों चली बहस और प्रयासों के बाद लिया जा सका है. ग़ौरतलब है कि इस नए आदेश के आने से पहले तक पाकिस्तान में भारतीय चैनलों के प्रदर्शन पर रोक लगी हुई थी. हालांकि पाकिस्तान के केबल टीवी ऑपरेटर प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए भारतीय धारावाहिकों का प्रसारण करते रहे हैं. आदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी तब मिली जब पाकिस्तान के एक कैबिनेट मंत्री ज़ुल्फ़िकार अली गोंडाल ने पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में इस बाबत पूछे गए एक प्रश्न का लिखित जवाब पेश किया.
मेजर जनरल गोंडाल ने कहा है कि केवल उन्हीं विदेशी कार्यक्रमों को सीमित प्रसारण के लिए अनुमति दी जाएगी जो कि पाकिस्तान और उसके बाहर भी देखे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में विदेशी कार्यक्रमों के प्रसारण का यह निर्णय पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की ओर से लिया गया है. हालांकि इस सूची में सिंधी और पश्तो भाषा माध्यम के क्षेत्रीय भाषायी चैनलों को जगह नहीं दी गई है. यह भी कहा गया है कि सभी चैनलों को प्राधिकरण की ओर से तय की गई आचार संहिता का पालन करना होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें कराची में 'बिग बी' के पोस्टर पर प्रतिबंध11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन सरकार ने मायूस किया है: अहमद फ़राज़27 जुलाई, 2006 | मनोरंजन 'लोगों का प्यार हौसला बढ़ाता है'26 जून, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तान में दा विंची कोड पर रोक04 जून, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करुंगा13 मई, 2006 | मनोरंजन ताज महल पाकिस्तान में प्रदर्शित हुई24 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तान में बॉलीवुड का दबाव09 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||