|
पाकिस्तान में दा विंची कोड पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने हॉलीवुड फ़िल्म दा विंची कोड के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय ने इस फ़िल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के संस्कृति मंत्री ग़ुलाम जमाल ने कहा है कि इस फ़िल्म से ईशनिंदा होती है. 'दा विंची कोड' लेखक डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है और इस बात के इर्द गिर्द घूमती है कि ईसा मसीह ने मेरी से शादी की थी और उनका बच्चा भी था और उनका वंश आज तक चल रहा है. एसोसिएटिड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान समाचार एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के संस्कृति मंत्री ने कहा," इस्लाम अल्ला के सभी पैगंबरों की इज़्ज़त करने की सीख देता है और किसी पैगंबर का अनादर सब पैगंबरों का अनादर है." पाकिस्तान सरकार ने पिछले हफ़्ते संकेत दिए थे कि वो दा विंची कोड फ़िल्म और उपन्यास दोनों पर प्रतिबंध लगाना चाहती है. पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से दा विंची कोड उपन्यास उपलब्ध है. फ़िल्म के प्रदर्शन के ख़िलाफ़ ईसाई समुदाय का पाकिस्तान की इस्लामिक पार्टी एमएमए ने समर्थन किया था. पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत में भी कई प्रदेशों ने इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाया हुआ है हालांकि भारतीय सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. भारत में पंजाब और आंध्रप्रदेश समेत सात राज्य दा विंची कोड पर रोक लगा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दा विंची कोड पर तमिलनाड़ु में भी रोक01 जून, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | मनोरंजन 'केवल वयस्को के लिए' दा विंची कोड 18 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' के सितारों का कान्स में स्वागत19 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' अभी पर्दे पर नहीं 20 मई, 2006 | मनोरंजन पंजाब में 'दा विंची कोड' पर रोक25 मई, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||