BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 मई, 2006 को 10:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दा विंची कोड' अभी पर्दे पर नहीं
दा विंची कोड का पोस्टर
'दा विंची कोड' दुनिया के कई हिस्सों में रिलीज़ हो गई
फ़िल्म 'दा विंची कोड' के वितरक सोनी पिक्चर्स ने प्रदर्शन के समय अलग से घोषणापत्र दिख़ाए ज़ाने के निर्देश को ग़ैरज़रुरी बताते हुए भारत में इसके रिलीज़ को फ़िलहाल रोक लिया है.

भारत की सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म शुरू होने से पहले और ख़त्म होने के समय अलग से घोषणापत्र दिखाने को कहा है जिसमें यह लिखा होना चाहिए " यह पूरी तरह काल्पनिक फ़िल्म है और इसका इसाई धर्म के किसी ऐतिहासिक तथ्यों से कोई ताल्लुक नहीं है."

उल्लेखनीय है कि कैथोलिक समुदाय के प्रमुख लोगों ने फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म के पहले और अंत में ऐसे घोषणा पत्र जोड़ने और फ़िल्म को सिर्फ़ वयस्कों के लिए वाला 'ए' सर्टिफ़िकेट देने की माँग की थी.

इन दोनों माँगों को भारतीय सेंसर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था.

 फ़िल्म के आख़िर में बक़ायदा एक कानूनी बयान दिखाया गया है. इसलिए हम यह नहीं मानते कि इसमें किसी अतिरिक्त बदलाव या भाषा में फ़ेरबदल करने की ज़रुरत है जैसा कि सेंसर बोर्ड चाहता है
सोनी पिक्चर्स

'दा विंची कोड' के वितरक सोनी पिक्चर्स का कहना है कि फ़िल्म में पहले से ही इसके काल्पनिक होने का ज़िक्र है इसलिए अलग से किसी घोषणा पत्र दिख़ाने की ज़रुरत नहीं है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है " फ़िल्म के आख़िर में बक़ायदा एक कानूनी बयान दिखाया गया है. इसलिए हम यह नहीं मानते कि इसमें किसी अतिरिक्त बदलाव या भाषा में फ़ेरबदल करने की ज़रुरत है जैसा कि सेंसर बोर्ड चाहता है."

सोनी का कहना है कि सेंसर बोर्ड के नये निर्देशों से भारत में फ़िल्म को रिलीज़ करने में देरी हो सकती है.

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ज़ल्दी ही इस मसले पर कोई बीच का रास्ता निकल जाएगा.

हालांकि कंपनी ने फ़िल्म को 'ए' सर्टिफ़िकेट देने पर कोई ऐतराज़ नहीं जताया है.

विरोध

दुनिया के कई देशों में इस फ़िल्म का विरोध हुआ और भारत में भी कैथोलिक इसाई समुदाय ने इसके रिलीज़ पर आपत्ति जताई थी.

डैन ब्राउन के 'दा विंची कोड' नामक उपन्यास के आधार पर बनी इस फ़िल्म में दिख़ाया गया है कि ईसा मसीह की शादी हुई थी और उनका बच्चा भी था.

इसाई समुदाय का कहना है कि यह उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ़ है.

हालांकि भारतीय सेंसर बोर्ड इस फ़िल्म को रिलीज़ करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर चुका था लेकिन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने इसे रोककर इसका विशेष प्रदर्शन करवाया.

बुधवार को हुए इस विशेष प्रदर्शन में दासमुंशी के साथ कैथोलिक नेताओं ने भी फ़िल्म को देखा और फिर अपनी राय दी.

गुरुवार को सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को घोषणा पत्र दिखाए जाने के निर्देशों और 'ए' प्रमाणपत्र के साथ रिलीज़ की अनुमति दे दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
दा विंची कोड पर विवाद उठा
27 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन
'दा विंची कोड' का विरोध
12 मई, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>