|
दा विंची कोड पर विवाद उठा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डैन ब्राउन की मशहूर किताब, दा विंची कोड के संपादकों, रैंडम हाउस पर लंदन के दो लेखकों ने साहित्यिक चोरी का मुक़दमा दायर किया है. माइकल बैजेंट और रिचर्ड ली का कहना है कि दा विंची कोड में उनकी किताब होली ब्लड, होली ग्रेल से लिए तथ्यों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. तीन साल पहले जब डैन ब्राउन की किताब दा विंची कोड बाज़ार में आई थी तो इसने किताबों की दुनिया में धूम मचा दी. इस किताब की अब तक तीन करोड़ प्रतियाँ बिक चुकी हैं और 44 भाषाओं में इसका अनुवाद हो चुका हैं. इस किताब ने लेखक और संपादकों को करोड़पति बना दिया लेकिन अब इस किताब पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगने से इससे जुड़े लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दा विंची कोड की कहानी एक अमरीकी इतिहासकार की ईसा मसीह की मैरी मैगडलीन से शादी और उनसे हुए बच्चों से जुड़े तथ्यों के इर्द-गिर्द घूमती है. मई 2006 में इस कहानी पर आधारित फ़िल्म पर भी इस मुक़दमें का असर पड़ सकता हैं. इस किताब के एक भाग में लेखक ने होली ब्लड, होली ग्रेल का ज़िक्र तो किया है लेकिन कहीं भी इस किताब के लेखकों माइकल बैजंट और रिचर्ड ली का आभार नहीं प्रकट किया. इस मुक़दमे की वजह से ब्राउन से भी इस आरोप पर स्पष्टीकरण की उम्मीद की जा रही है. ब्राउन आमतौर पर मीडिया से कतराते हैं. इस किताब को लिखने से पहले ब्राउन न्यू हैंपशर में अंग्रेज़ी पढ़ाते थे. किताब प्रकाशित करने वाले रैंडम हाउस के प्रवक्ता का कहना हैं कि ब्राउन की किताब उनकी दस साल की खोज और मेहनत का नतीजा है. कोर्ट में ये तय किया जाएगा कि दा विंची कोड और होली ग्रेल, होली ब्लड में कितनी समानता है और क्या ये किताब कॉपीराईट का हनन करती है. | इससे जुड़ी ख़बरें डायना की 'मौत की साज़िश' पर फ़िल्म11 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन ओसामा के 'ज़िक्र' करने से बिक्री बढ़ी22 जनवरी, 2006 | मनोरंजन अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन वन डॉलर करी - वाकई चीप!25 सितंबर, 2005 | मनोरंजन डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास08 सितंबर, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||