BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जनवरी, 2006 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओसामा के 'ज़िक्र' करने से बिक्री बढ़ी
ओसामा
ओसामा बिन लादेन ने कहा है कि रोग स्टेट किताब को पढ़ना काफ़ी फ़ायदेमंद रहा
गुरुवार को अल क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन ने नया ऑडियो टेप जारी किया जिसमें उन्होंने इतिहासकार विलियम बल्म की एक किताब के बारे में ख़ास ज़िक्र किया है.

और देखते ही देखते ये किताब अमरीका की सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताबों की सूची में शामिल हो गई है.

लेखन की दुनिया में विलियम बल्म का नाम ज़्यादा जाना माना नहीं रहा है.

लेकिन ओसामा के टेप के बाद उनकी किताब अचानक चर्चा में आ गई है. ये किताब अमेज़न लिस्ट पर दो लाख से भी नीचे नंबर पर थी लेकिन गुरुवार को आई टेप के बाद किताब रविवार को 21वें नंबर पर आ गई.

‘रोग स्टेट: ए गाइड टू द वर्ल्डस ओनली सुपरपावर’ नाम की इस किताब में विलियम बल्म ने अमरीका की विदेश नीति और आतंकवाद के ख़िलाफ़ उसकी लड़ाई की काफ़ी आलोचना की है.

 ओसामा के इस किताब के बारे में ज़िक्र करने पर मुझे कोई अफ़सोस नहीं है
विलियम

इस बारे में विलियम बल्म ने कहा, “ओसामा के इस किताब के बारे में ज़िक्र करने पर मुझे कोई अफ़सोस नहीं है.”

गुरुवार को एक ऑडियो टेप जारी हुआ था और माना जा रहा है कि टेप पर ओसामा का संदेश था.

संदेश में ओसामा ने किताब में बारे में कहा, “अगर बुश दमन जारी रखते हैं तो आपके लिए अच्छा होगा अगर आप द रोग स्टेट नामक किताब पढ़ें.”

ओसामा बिन लादेन ने लेखक की ही एक पंक्ति पढ़ते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे दूसरे देशों में अमरीकी दख़ल बंद कर देंगे.

इस पूरे घटनाक्रम पर विलियम बल्म ने कहा कि वे ओसामा बिन लादेन के शब्दों से ‘हैरान’ हैं.

विलियम बल्म ने कहा कि ओसामा के संदेश के बाद से उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है.

बल्म ने लिखा है कि अमरीका में सितंबर 2001 में हुए हमलों को अमरीका की विदेश नीति के मद्देनज़र ‘जवाबी हमलों’ के तौर पर समझा जा सकता है. पर साथ ही उन्होंने कहा है कि इस तर्क को हमलों को उचित ठहराने के नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा के नाम ने जेल पहुँचाया
21 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
'ओसामा' कर रहे हैं बिहार में प्रचार
25 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>