BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2006 को 05:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवादियों से बात नहीं: अमरीका
ज़वाहिरी के साथ लादेन
ओसामा बिन लादेन और ज़वाहिरी के टेप आते रहते हैं
अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का कथित ऑडियो टेप टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित होने के बाद अमरीका ने टेप में 'प्रस्तावित समझौते' को सिरे से ठुकरा दिया है.

अल जज़ीरा पर प्रसारित इस टेप में ओसामा बिन लादेन को ये कहते बताया गया है कि अमरीका पर हमले की तैयारी चल रही है.

लेकिन टेप में समझौते की पेशकश भी की गई है और कहा गया है कि अगर अमरीका मुस्लिम देशों से अपनी सेना हटा लेता है तो समझौता हो सकता है.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने इसकी पुष्टि की है कि टेप में लादेन की ही आवाज़ है. अगर ऐसा है तो दिसंबर 2004 के बाद पहली बार ओसामा बिन लादेन का टेप सामने आया है.

टेप में कहा गया है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान का पुनर्निर्माण हो सकता है और ऐसे हल में कोई शर्मिंदा होने की बात नहीं.

लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैक्लीलेन ने स्पष्ट किया कि अमरीका 'आतंकवादियों' से बात नहीं करता, उन्हें ख़त्म करता है.

असंभव

अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि किसी भी आतंकवादी संगठन के साथ किसी तरह का समझौता असंभव है.

टेप में अल जज़ीरा मुख्यालय पर बमबारी करने की राष्ट्रपति बुश की योजना का उल्लेख है

अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि वे इससे इनकार नहीं करते कि अल क़ायदा या उसके समर्थक संगठन और हमला कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे देश में चौकसी नहीं बढ़ा रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि ये टेप कम से कम 22 नवंबर का लगता है क्योंकि इस टेप में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की एक समय अल जज़ीरा मुख्यालय पर बमबारी की योजना का उल्लेख है.

टेप में अपने को लादेन कहने वाला व्यक्ति कहता है, "दस्तावेज़ों से पता चलता है कि दुनिया में स्वतंत्रता को ख़त्म करने वाले अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने क़तर में अल जज़ीरा के मुख्यालय पर बमबारी की योजना बनाई थी. इसका कारण ये है कि सितंबर 2001 के बाद अमरीका पर हमले नहीं हुए हैं."

टेप में आगे कहा गया है कि इसका कारण ये नहीं है कि अमरीका की सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता है बल्कि इसका कारण ये है कि उनका संगठन इराक़ में अपनी गतिविधि चला रहा है और अमरीका पर हमले के लिए तैयारी की आवश्यकता होती है.

 दस्तावेज़ों से पता चलता है कि दुनिया में स्वतंत्रता को ख़त्म करने वाले अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने क़तर में अल जज़ीरा के मुख्यालय पर बमबारी की योजना बनाई थी. इसका कारण ये है कि सितंबर 2001 के बाद अमरीका पर हमले नहीं हुए हैं
लादेन का कथित टेप

लेकिन अमरीका पर नए सिरे से हमले की चेतावनी के साथ टेप में समझौते की पेशकश भी की गई है और इस तथ्य पर ज़ोर दिया गया है कि अमरीका जनता में इराक़ युद्ध का विरोध बढ़ रहा है.

टेप में कहा गया है, "हमें दीर्घकालिक समझौते की पेशकश करने में कोई आपत्ति नहीं है. ताकि हम इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्निर्माण कर सकें. इस समझौते में शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं क्योंकि इससे अरबों डॉलर का नुक़सान बच जाएगा."

पिछले महीने अल क़ायदा में नंबर दो ऐमन अल ज़वाहिरी का एक वीडियो टेप प्रसारित हुआ था, जिसे सितंबर का बताया गया था. इस टेप में ज़वाहिरी ने कहा था कि लादेन के बारे में कई तरह की अफ़वाहें चल रही हैं लेकिन सच ये है कि वे ज़िंदा हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए
20 जून, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>