|
मेरा चुनाव इराक़ नीति का समर्थन:बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि राष्ट्रपति के रूप में उनका दोबारा चुना जाना उनकी इराक़ नीति को सही साबित करता है. आगामी गुरूवार यानी बीस जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए पद संभालने से पहले राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इराक़ युद्ध के पहले किसी भी निर्णय में हुई चूक के लिए या युद्ध के बाद की स्थिति से निपटने के मामले में उनके किसी भी अधिकारी को ज़िम्मेदार ठहराने की ज़रूरत नहीं. वॉशिंगटन पोस्ट के रविवारीय संस्करण को दिए इंटरव्यू में बुश ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनका दोबारा चुनाव एक ज़िम्मेदारी वाला क्षण था. जब राष्ट्रपति बुश से ये पूछा गया कि इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में या हमले के बाद हुई ग़लतियों के लिए किसी को ज़िम्मेदार क्यों नहीं ठहराया गया तो राष्ट्रपति बुश का जवाब था, "हमारे लिए एक ज़िम्मेदारी का क्षण था और वो था 2004 का चुनाव." "अमरीकी जनता ने इराक़ के बारे में हर तरह के विश्लेषण को सुना. उनके सामने दो उम्मीदवार थे और उन्होंने मुझे चुना. मैं इसके लिए उनका आभारी हूँ." तलाश इस सप्ताह अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी कि अमरीका ने इराक़ में महाविनाश के हथियारों की तलाश बंद कर दी है. इंटरव्यू में राष्ट्रपति बुश ने इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बारे में किसी भी समयसीमा का ज़िक्र नहीं किया. हालाँकि कुछ दिन पहले विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा था कि इस साल के अंत तक सैनिकों की संख्या में कटौती कर दी जाएगी. बुश ने कहा, "मैं इस बारे में व्यावहारिक नज़रिया रखता हूँ कि कितनी जल्दी एक तानाशाह के शासन वाला देश लोकतंत्र की ओर लौट सकता है. इसलिए मैं दूसरों की अपेक्षा ज़्यादा सब्र करता हूँ." 11 सितंबर के हमले के तीन साल बाद भी ओसामा बिन लादेन को न पकड़ पाने के बारे में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्यों वे छिपे हुए हैं. बुश ने कहा, "मैं ख़ुश हूँ कि दुनियाभर में लादेन को अलग-थलग कर दिया गया है. लेकिन मुझे उस समय और ख़ुशी होगी जब उन्हें क़ानून के हवाले किया जाएगा और मेरा मानना है कि ऐसा होगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||