|
इराक़ी सेना पूरी तरह तैयार नहीं: बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ की अपनी सेना अभी देश की क़ानून-व्यवस्था संभालने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि इराक़ में जनवरी में होने वाले चुनाव सिर्फ़ एक प्रक्रिया की शुरुआत हैं. साल के आख़िर में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि कार बम हमलों का असर तो पड़ा है लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इराक़ लोकतंत्र की राह पर आगे बढ़ रहा है. रविवार को ही इराक़ में हुए दो कार बम हमलों में 60 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. व्हाइट हाउस में हुए प्रेस कॉफ़्रेंस में बुश ने कहा कि वे इस बात की उम्मीद नहीं कर रहे कि इराक़ी चुनाव शांतिपूर्ण होंगे लेकिन उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया की शुरुआत है. बुश ने कहा कि नए इराक़ी सुरक्षा बलों की भर्ती अच्छी थी लेकिन उनके लिए बेहतर नियंत्रण की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ मौक़े पर सुरक्षा बलों ने अच्छा काम किया जैसे फ़लूजा की लड़ाई में लेकिन कई बार वे पीछे भी हट गए हैं. देश हित राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीकी लोगों के लिए यह समझना ज़रूरी है कि इराक़ में सफलता अमरीका के हित में है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इराक़ में ऐसा लोकतंत्र आएगा जिसमें वहाँ के लोगों की परंपरा और उनके मूल्यों की झलक होगी. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि कार बम हमला प्रचार का प्रभावी हथियार है. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि सद्दाम हुसैन के शासनकाल के मुक़ाबले वहाँ की स्थिति बेहतर हुई है. रूस के साथ अमरीका के रिश्ते के बारे में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीका रूस के साथ मज़बूत रिश्ते बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि वे अगले साल फरवरी में स्लोवाकिया में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में वे अपने प्रशासन और ख़ुफ़िया तंत्र को और मज़बूत बनाएँगे. राष्ट्रपति बुश ने अपने रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड की प्रशंसा भी की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||