|
केमिकल अली से पूछताछ शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में जजों ने सद्दाम हुसैन शासन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अली हसन अल-माजिद उर्फ़ केमिकल अली से पूछताछ शुरू कर दी है. उन पर कुर्दों के ख़िलाफ़ जानलेवा गैस के इस्तेमाल समेत कई गंभीर आरोप हैं. इराक़ी जजों ने केमिकल अली के अलावा सद्दाम शासन में रक्षा मंत्री रहे जनरल सुल्तान हाशिम अहमद से भी पूछताछ की जा रही है. सद्दाम हुसैन शासन के इन दो प्रमुख सदस्यों से पूछताछ को एक नई शुरूआत माना जा रहा है. इस प्रक्रिया को सद्दाम शासन के 11 वरिष्ठ सदस्यों के ख़िलाफ़ पूर्ण सुनवाई शीघ्र शुरू किए जाने का संकेत माना जा रहा है. हालाँकि युद्धापराधों की जाँच से जुड़े जज राद अल-जुहयी ने स्पष्ट किया है कि पूछताछ एक सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया है, और इसका मतलब यह नहीं लगाया जाना चाहिए कि इन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ सुनवाई शीघ्र शुरू की जाएगी. चिंताएँ ग़ौरतलब है कि मंगलवार को इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने कहा था कि सद्दाम शासन का चेहरा माने जाने वाले इन लोगों के ख़िलाफ़ इसी सप्ताह सुनवाई शुरू की जा सकती है. केमिकल अली और जनरल सुल्तान से पूछताछ के वक़्त बचाव पक्ष के वकील मौजूद थे. इन वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल देश पर अमरीकी नियंत्रण के दौरान किसी अदालत के गठन को वैध नहीं मानते. अंतरराष्ट्रीय क़ानून जानकारों के एक वर्ग ने भी चिंता जताई है कि मामला चलाने में जिस तरह की जल्दबाज़ी दिखाई जा रही है, उससे लगता नहीं कि सुनवाई पूरी तरह निष्पक्ष रहेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||