|
पहला मुक़दमा केमिकल अली पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के रक्षा मंत्री का कहना है है कि अली हसन अल माजिद इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के पहले प्रमुख सहयोगी होंगे जिनके विरूद्ध मुक़दमा चलाया जाएगा. उन्हें केमिकल अली के नाम से भी जाना जाता है. इराक़ी रक्षा मंत्री हाज़िम अल शालान ने बताया है कि उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा अगले सप्ताह या जनवरी के मध्य में शुरू हो पाएगा. अली पर सद्दाम हुसैन के शासनकाल के दौरान कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है. उनपर 1987 में इराक़ी कुर्दों को गैस से मारने का भी आरोप है जिसके बाद से ही उनका नाम केमिकल अली पड़ा. हाज़िम अल शालान रिश्ते में सद्दाम हुसैन के भाई हैं. मगर सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा कब चलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. मंगलवार को इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा था कि सद्दाम हुसैन के सहयोगियों पर मानवता के विरूद्ध कार्रवाईयों और युद्ध अपराधों के मामले चलाए जाएँगे. प्रेक्षकों का कहना है कि इराक़ी प्रधानमंत्री की घोषणा को इराक़ी चुनाव से जोड़कर देखा जा सकता है. इराक़ में 30 जनवरी को चुनाव कराए जाने हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||