|
सद्दाम के सात साथियों ने खाना ठुकराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक अमरीकी सैनिक प्रवक्ता ने सद्दाम हुसैन के शासनकाल के सात उच्चस्तरीय अधिकारियों के जेल में खाना खाने से इनकार करने के समाचार की पुष्टि की है. प्रवक्ता के अनुसार सद्दाम हुसैन इन लोगों में शामिल नहीं हैं. सद्दाम हुसैन को अमरीकी कैद में बंद एक साल पूरा हो गया है. इन अधिकारियों को इराक़ में किसी गुप्त जगह पर रखा गया है. इन लोगों की पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन ये बाथ पार्टी के 11 सदस्यों वाले एक ग्रुप में शामिल बताए जाते हैं. जानकारी मिली है कि इस ग्रुप में इराक़ के पूर्व उप प्रधानमंत्री तारीक़ अज़ीज़ और सद्दाम हुसैन के करीबी रिश्तेदार 'केमिकल अली' के नाम से जाने जाते अली हसन अल-माजिद शामिल हैं. इन लोगों को सद्दाम हुसैन के शासनकाल के दौरान हुई कथित ज़्यादतियों के लिए जेल में रखा गया है और इन पर अभी मुकदमा चलाया जाना है. कैदियों का ये विरोध शनिवार को शुरु हुआ और अब लगभग समाप्त हो गया है. उनकी माँग थी कि उन्हें रेडक्रॉस के साथ संपर्क स्थापित करने दिया जाए. ये भी बताया गया है कि कैदियों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता का कारण नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||