BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 जुलाई, 2004 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम और उनके ग्यारह साथी
सद्दाम हुसैन और उनके शासन काल के 11 और साथियों को इराक़ की क़ानूनी हिरासत में सौंप दिया गया है. इनमें से ज़्यादातर लोग उन 55 लोगों की अमरीकी सूची में शामिल थे जिनकी सबसे अधिक तलाश थी.

1. सद्दाम हुसैन

सद्दाम हुसैन
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति और इराक़ी सेना के कमांडर इन चीफ़
14 दिसंबर 2003 को गिरफ़्तार हुए
उन पर युद्ध अपराध के अलावा मानवता के प्रति अपराध के आरोप हैं. 1991 में शिया और कुर्दों के आगे आने के बाद उन्होंने जातीय और धार्मिक आधार पर नागरिकों को मारने का सिलसिला चलाया था. सामूहिक कब्रों से पता चलता है कि हज़ारों कुर्दों, तुर्कमनों और असीरियाइयों को मार दिया गया, ख़ास तौर पर तेल के भंडार वाले शहर किरकुक के आसपास.

2. ताहा यासीन रमज़ान

यासीन रमज़ान

पूर्व उपराष्ट्रपति
18 अगस्त 2003 को गिरफ़्तार किया गया
65 साल के रमज़ान और सेना के कमांडर के बारे में कहा जाता है कि वे सद्दाम हुसैन के आदेशों को अमली जामा पहनाने वाले थे. उन पर आरोप है कि उनकी अगुवाई में ही कुवैत पर हमला किया गया था. उन पर यह भी आरोप है कि 1988 में उन्होंने कुर्दों पर रासायनिक गैस का प्रयोग कर हज़ारों की जान ली और 1991 में सद्दाम हुसैन शासन के ख़िलाफ़ विद्रोह करने की कोशिश करने वाले हज़ारों शियाओं को मरवाया.

3.तारिक अज़ीज़

तारिक अज़ीज़
पूर्व उप प्रधानमंत्री
24 अप्रैल 2003 को आत्मसमर्पण किया
67 साल के तारिक़ अज़ीज़ सद्दाम हुसैन के मंत्रिमंडल के अकेले ईसाई मंत्री थे और उनसे 50 के दशक से जुड़े हुए थे. तारिक़ अज़ीज़ पश्चिमी देशों में सद्दाम हुसैन मंत्रिमंडल के सबसे पहचाना हुआ चेहरा था. इंडिक्ट नाम की ब्रिटिश संस्था के अनुसार रिवोल्युशनरी कमांड काउंसिल के सदस्य के रुप में उन पर ईरान, कुवैत और अपने देशवासियों के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के आरोप हैं.

4. आबिद हामिद अल तिकरीती

आबिद हामिद

सद्दाम के सचिव
18 जून 2003 को गिरफ़्तार किया गया
सद्दाम हुसैन के क़रीबी सहयोगियों में से एक. वे राष्ट्रपति से मिलने-जुलने वालों पर नज़र और नियंत्रण रखते थे. उनके बारे में कहा जाता है कि राज्य के कई मसले वह ख़ुद तय करते थे और आदेश जारी किया करते थे. अमरीका का कहना है कि महाविनाश के हथियारों के उपयोग का अधिकार उनके पास भी था.

5.अली हसन उर्फ़ केमिकल अली

केमिकल अली

सद्दाम के सलाहकार और दक्षिणी कमान के पूर्व कमांडर
21 अगस्त 2003 को गिरफ़्तार हुए
सद्दाम हुसैन के चचरे भाई अली हसन माजिद अल तिकरीती को केमिकल अली के भी नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने 1988 में कुर्दों को मारने के लिए रासायनिक गैसों का उपयोग किया था. पहले उनके बारे में कहा गया था कि बसरा में हुए एक हवाई हमले के बाद उनकी मौत हो गई.

6. सुल्तान हाशिम अहमद अल-ताल

सुल्तान हाशिम
पूर्व रक्षामंत्री
19 सितंबर 2003 को आत्मसमर्पण किया
हाशिम अहमद अल-ताल के बारे में चर्चा होती है कि उन्होंने पिछले साल अमरीकी गठबंधन सेना के हमले के बाद उन्होंने अमरीकी सेना का साथ देना स्वीकार कर लिया था.

7. अज़ीज़ सालेह अल-नोमान

अज़ीज़ सालेह

बाथ पार्टी के पूर्व रिजनल कमांडर, मिलिशिया के कमांडर
22 मई 2003 को हिरासत में लिया गया
कुवैत पर कब्ज़े के बाद वहाँ के गवर्नर रहे और कुवैत में इराक़ी सेना के कमांडर की तरह कुवैती नागरिकों पर अत्याचार किए. 1970 और 1980 के दशक में वे नज़फ़ और करबला इलाक़ों के गवर्नर रहे और उन पर आरोप हैं कि उस दौरान उन्होंने शिया मस्जिदों को नष्ट किया.

8. बारज़न इब्राहिम हसन अल-तिकरीती

बारज़न

बाथ पार्टी के पूर्व अधिकारी
16 अप्रैल 2003 को गिरफ़्तार किया गया
पूर्व प्रशासन के कुटिल ख़ुफ़िया विभाग 'मुख़ाबरात' के निदेशक रहे बारजन इब्राहिम पर आरोप है कि उन्होंने हज़ारों विरोधियों को मौत के घाट उतरवाया. वे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में इराक़ के राजदूत भी रहे. वे अमरीकी सूची में वे 52वें नंबर पर थे.

9. वाटबन इब्राहिम अल-तिकरीती

वाटबन
बाथ पार्टी के पूर्व अधिकारी
13 अप्रैल 2003 को हिरासत में लिया गया
सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई और ख़ुफ़िया मामलों के पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने 1991 के बाद विद्रोहियों को कुचलने में बड़ी भूमिका निभाई. वे अमरीकी सूची में 51वें नंबर पर थे.

10. मोहम्मद हम्ज़ा अल-ज़ुबैदी

अल ज़ुबैदी

केंद्रीय फ़रात रीजन के पूर्व कमांडर
21 अप्रैल 2003 को गिरफ़्तार किया गया
पूर्व उपप्रधानमंत्री और रिवोल्यूशनरी कमांड काउंसिल के अल-ज़ुबैदी के बारे में आरोप है कि उन्होंने सद्दाम प्रशासन के अत्याचार में साथ रहे. उन्हें अमरीका के साथ काम कर रहे इराक़ी सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया.

11. कमाल मुस्तफ़ा अब्दुल्लाह सुल्तान तिकरीती

कमाल मुस्तफ़ा तिकरीती

रिपब्लिकन गार्ड के पूर्व सचिव
17 मई 2003 को आत्मसमर्पण किया
जनरल सुल्तान ने अपना लगभग पूरा जीवन रिपब्लिकन गार्ड में बिताया और उनके बारे में कहा जाता है कि वे सद्दाम हुसैन के क़रीबी लोगों में से एक थे. उनके भाई की शादी सद्दाम हुसैन की सबसे छोटी बेटी हाला के साथ हुई थी.

12. साबिर अब्दुल अज़ीज़ अल-दौरी
सद्दाम हुसैन के सैन्य ख़ुफ़िया तंत्र के प्रमुख थे और वे अमरीका की 55 लोगों की उस सूची में नहीं थे, जिनकी सबसे ज़्यादा तलाश थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>