|
बुश हैं असली अपराधी: सद्दाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अपने ख़िलाफ़ चल रही अदालती कार्रवाई को एक नाटक कहा है. गुरुवार को बग़दाद में एक विशेष अदालत के सामने सद्दाम हुसैन ने अपने ख़िलाफ़ लगाए गए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि असली अपराधी तो अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश हैं. सद्दाम हुसैन ने 1990 में कुवैत पर इराक़ के आक्रमण को सही ठहराया. 30 मिनट तक चली अदालती कार्रवाई के दौरान सद्दाम हुसैन अपने पुराने रंग में दिखे. उन्होंने ज़ोर-शोर से अपनी बातें रखीं और अड़ियल रुख़ अपनाया. जब उनसे पहचान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, "मैं इराक़ का राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन हूँ." 1990 में कुवैत पर हमले के बारे में सद्दाम हुसैन ने उलटे जज से सवाल पूछ लिया, "एक इराक़ी होने के नाते आप कैसे कह सकते हैं कि कुवैत पर हमला हुआ था. कुवैत तो इराक़ का हिस्सा है." सद्दाम हुसैन के साथ उनके शासनकाल के 11 शीर्ष अधिकारी भी अदालत के सामने पेश हुए. इनमें सद्दाम के समय उप प्रधानमंत्री रहे तारिक़ अज़ीज़ और अली हसन अल माजिद यानी केमिकल अली भी शामिल हैं. पेशी इससे पहले सद्दाम हुसैन को एक अज्ञात स्थान से हेलिकॉप्टर द्वारा लाया गया. बाद में उन्हें एक बख़्तरबंद गाड़ी में अदालत तक ले जाया गया. काले कपड़े पहने सद्दाम हुसैन के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी और कमर में ज़ंजीर बँधी हुई थी. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अंदर जाते समय उनकी हथकड़ी निकाल दी गई. इस दौरान आसपास के इलाक़े में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अदालत ने 1990 में कुवैत पर हुए हमले और 1988 में कुर्द गाँवों पर ज़हरीली गैस से हमले को सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ आरोप का आधार बनाया. सद्दाम हुसैन और उनके 11 साथी अब युद्ध अपराधी नहीं हैं और उन पर इराक़ी न्याय व्यवस्था के तहत कार्रवाई हो रही है. बुधवार को अमरीका की अगुआई वाले सैनिक गठबंधन ने सद्दाम हुसैन और उनके 11 साथियों को अंतरिम सरकार को सौंप दिया था. बुधवार को ही ये सभी एक जज के सामने पेश हुए जहाँ उन्हें उनके क़ानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई. सबूत अंदाज़ा है कि सद्दाम हुसैन और उनके साथियों पर क़ानूनी कार्रवाई पूरी होने में महीनों या फिर सालों लग सकते हैं.
हो सकता है कि इन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा अगले साल ही शुरू हो पाए क्योंकि इसके पहले कई मुद्दों को निपटाना ज़रूरी होगा. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता क्रिश्चियन फ़्रेज़र का कहना है कि अभी भी सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाना बाक़ी है. गठबंधन प्रशासन को इराक़ में 250 से ज़्यादा सामूहिक क़ब्र मिले हैं लेकिन इसकी फ़ॉरेन्सिक और अन्य जाँच सुरक्षा कारणों से पूरी नहीं हो पाई है. अभी भी इस मामले में लोगों के बयान दर्ज करने हैं और उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना भी है जो सामने आना चाहते हैं. हालाँकि इराक़ की अंतरिम सरकार का दावा है कि उसके पास सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बहुत सारे सबूत हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||