|
सद्दाम हुसैन जज के सामने पेश हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन एक जज के सामने पेश हुए हैं. गुरुवार को उन पर आरोप तय होंगे. सद्दाम पर मुक़दमा चलाने के लिए गठित विशेष ट्राइब्युनल के प्रमुख सालेम चलाबी ने कहा कि जब पूर्व राष्ट्रपति को उनके अधिकार बताए जा रहे थे वह नर्वस दिख रहे थे. गुरुवार को सद्दाम और उनके शासन के 11 शीर्ष अधिकारियों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाएँगे. सद्दाम हुसैन को बुधवार को इराक़ की नई अंतरिम सरकार की क़ानूनी हिरासत में सौंप दिया गया. सद्दाम हुसैन के साथ उनके शासन काल के ग्यारह साथियों को भी अंतरिम सरकार के हवाले कर दिया गया है. संभावना है कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बारह आरोप तय किए जाएँगे जिसमें युद्ध-अपराध और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध शामिल है. सद्दाम हुसैन और उनके साथी फ़िलहाल अमरीकी सैनिकों की देखरेख में ही रखे जाएँगे और उन्हें तब तक इराक़ी सुरक्षा बलों को नहीं सौंपा जाएगा जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि उनको सुरक्षित रखा जा सकता है. इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुआफ़क अल रबाई ने बीबीसी से कहा है कि अधिकारियों को इस बात की अनुमति नहीं दी जाएगी कि वे सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मामले को राजनीतिक रंग दें. उनका कहना था कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मामला उन अपराधों तक सीमित रहेगा जिनका उन पर आरोप है. उन्होंने कहा है कि अदालत की कार्रवाई को टेलीविज़न पर दिखाया जाएगा और अदालत को यह छूट होगी कि वह सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा सुना सके. निष्पक्षता का वादा बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ की नई सरकार सद्दाम हुसैन के विरुद्ध मुक़दमे की तैयारी में दो चीज़ें ख़ासतौर पर दिखाना चाह रही है.
उसका मक़सद इराक़ियों को ये दिखाने का है कि इराक़ के पूर्व शासक अब बिल्कुल इसीलिए इराक़ की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने पहला दिन सद्दाम हुसैन के विरुद्ध मुक़दमे की तैयारियों पर घोषणा में ही लगाया. अलावी ने इस मामले में काफ़ी सक्रियता दिखाई है क्योंकि उन्हें भी पता है कि ये काफ़ी लोकप्रिय क़दम होगा. उन्होंने पूर्व शासक के शासनकाल की सामूहिक कब्रों का उल्लेख भी किया है हालाँकि साथ ही ये भी जोड़ा है कि सद्दाम हुसैन के साथ क़ानून के हिसाब से ही बर्ताव होगा. अलावी कह चुके हैं कि सद्दाम हुसैन को उनके वकीलों से भी मिलने दिया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||