BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 जून, 2004 को 06:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका-ब्रिटेन कड़े कदमों का समर्थन करेंगे
जॉन नेग्रोपोंटे
एक दशक बाद अमरीका ने इराक़ में राजदूत की नियुक्ति की है
अमरीका और ब्रिटेन ने कहा है कि वे हिंसा के लिए ज़िम्मेदार चरमपंथियों के ख़िलाफ़ इराक़ की नई सरकार के कड़े कदमों का समर्थन करेंगे.

अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने जैसे ही इराक़ की अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपी वे इराक़ छोड़कर चले गए और उनकी जगह अमरीका के नए राजदूत जॉन नेग्रोपोंटे वहाँ पहुँच गए हैं.

अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जॉन नेग्रोपोंटे प्रशासक तो नहीं होंगे लेकिन वे सही मायनों में राजदूत होंगे.

पहले संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत रह चुके नेग्रोपोंटे अमरीका का सबसे बड़ा दूतावास संभालेंगे.

इस बीच एक अरबी टेलीविज़न चैनल ने ख़बर दी है कि चरमपंथियों ने उस अमरीकी सैनिक की हत्या कर दी है जिसका उन्होंने अपहरण कर लिया था.

अल जज़ीरा के अनुसार सैनिक की हत्या गोली मारकर की गई है.

सत्ता हस्तांतरण के बाद बग़दाद में कई विस्फोट हुए हैं. ख़बर हैं कि सोमवार की रात भी बग़दाद में विस्फोट होते रहे.

समर्थन

अमरीकी गठबंधन सेना से इराक़ी अंतरिम प्रशासन को सत्ता का हस्तांतरण हालांकि बुधवार 30 जून को होना था लेकिन चौंकाने वाला क़दम उठाते हुए अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने सोमवार को ही अंतरिम प्रशासन को सत्ता सौंप दी.

सत्ता हस्तांतरण के बाद इस्तांबुल में नैटो के सम्मेलन में पहुँचे अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि 'इराक़ में स्थिति कठिन है'.

उधर इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के सामने चुनौती है कि वे हिंसा फैलाने वाले चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कड़े कार्रवाई करें.

अंतरिम सरकार को सबसे पहले तो अबु मुसब अल-ज़रकावी को काबू में करने की है जो इस समय इराक़ में अल-क़ायदा की गतिविधियाँ चला रहे हैं.

अमरीका और ब्रिटेन दोनों ही देशों के नेताओं ने आश्लासन दिया है कि गठबंधन सेना चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में साथ देगी.

यूरोपीयन संघ और नैटो दोनों ने अलावी सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है.

उधर सद्दाम हुसैन के हमले के 14 बरस बाद कुवैत ने इराक़ से राजनयिक संबंध जोड़ने की घोषणा की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>